Princeton Foundation Scholarship Award: जेएमआई की छात्रा को मिला प्रिंसटन फाउंडेशन छात्रवृत्ति पुरस्कार

Abhay Pratap Singh | December 9, 2024 | 06:34 PM IST | 1 min read

प्रिंसटन फाउंडेशन की प्रमुख पहल, GOAL के अंतर्गत जेएमआई की छात्रा को वित्तीय सहायता के साथ-साथ व्यापक मार्गदर्शन एवं इंटर्नशिप के अवसरों का लाभ देना है।

प्रिंसटन फाउंडेशन स्कॉलरशिप अवार्ड (USA) से सम्मानित अदिला खानम एमएससी-वायरोलॉजी की द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं।
प्रिंसटन फाउंडेशन स्कॉलरशिप अवार्ड (USA) से सम्मानित अदिला खानम एमएससी-वायरोलॉजी की द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं।

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) के मल्टीडिसिप्लिनरी सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च एंड स्टडीज (MCARS) की एमएससी-वायरोलॉजी की द्वितीय वर्ष की छात्रा अदिला खानम को प्रिंसटन फाउंडेशन फॉर पीस एंड लर्निंग नेशनल स्कॉलरशिप (USA) 2024-25 से सम्मानित किया गया है। यह फाउंडेशन समग्र शिक्षा और मार्गदर्शन प्रदान करके युवतियों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित है।

प्रिंसटन फाउंडेशन (Princeton Foundation) की प्रमुख पहल, GOAL के अंतर्गत आदिला को वित्तीय सहायता के साथ-साथ व्यापक मार्गदर्शन एवं इंटर्नशिप के अवसरों का लाभ मिलेगा, जिसमें कॉर्पोरेट और अनुसंधान इंटर्नशिप दोनों के लिए पात्रता शामिल है। प्रिंसटन फाउंडेशन यूएसए समग्र शिक्षा एवं दिशानिर्देश द्वारा युवाओं को नशामुक्ति बनाने के लिए समर्पित किया गया है।

Also readJamia Millia Islamia के संकाय सदस्यों को विजन विकसित भारत पहल के तहत 40,000,000 रुपये का शोध अनुदान मिला

अदिला ने इस उपलब्धि पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, “मैं यूएसए-आधारित इंटर्नशिप और विभिन्न शिक्षकों से सीखने के अवसर के लिए उत्साहित हूं जो मेरे व्यक्तिगत एवं पेशेवर विकास दोनों को आकार देंगे। मैं अपने गुरुओं, विशेष रूप से डॉ. जावेद इकबाल की बहुत आभारी हूं, जिनका अटूट मार्गदर्शन और मार्गदर्शन मेरी शैक्षणिक यात्रा के दौरान अमूल्य रहा है।”

अदिला ने इस उल्लेखनीय छात्रवृत्ति अवसर के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए सहायक प्रोफेसर डॉ. मोहन जोशी सहित मल्टीडिसिप्लिनरी सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च एंड स्टडीज (एमसीएआरएस) के निदेशक प्रो मोहम्मद हुसैन और केंद्र के अन्य संकाय सदस्यों को उनके प्रोत्साहन और बहुमूल्य मार्गदर्शन हेतु आभार व्यक्त किया।

[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications