JMI: जेएमआई के संकाय सदस्यों को 40,00,000 रुपये का शोध अनुदान मिला, वीसी ने सेल्फी प्लाइंट का किया अनावरण

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने अपने विद्यार्थियों के साथ जुड़ने के लिए प्रभावशाली भित्ति-चित्र (Mural) वाले अभिनव पहल की शुरुआत की है।

जेएमआई के अनावरण कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिजवी सहित अन्य उपस्थित रहे। (स्त्रोत-प्रेस रिलीज)
जेएमआई के अनावरण कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिजवी सहित अन्य उपस्थित रहे। (स्त्रोत-प्रेस रिलीज)

Abhay Pratap Singh | December 5, 2024 | 10:40 PM IST

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) के प्रबंधन अध्ययन विभाग के संकाय सदस्यों प्रो. नौशादुल हक मलिक और डॉ. तौफीक अहमद सिद्दीकी को विजन विकसित भारत पहल के अंतर्गत आईसीएसएसआर (ICSSR) द्वारा 20 लाख रुपये के शोध अनुदान से सम्मानित किया गया है। यह अनुदान पसमांदा मुसलमानों को शामिल करने पर केंद्रित उनकी परियोजना का समर्थन करता है।

इसके अतिरिक्त, जेएमआई फैकल्टी मेंबर डॉ. तौफीक अहमद सिद्दीकी ने आईआईटी धनबाद (IIT Dhanbad) के सहयोग से फिनटेक और महिलाओं के वित्तीय समावेशन पर एक परियोजना हेतु विजन विकसित भारत पहल के तहत 20,00,000 रुपये का एक और शोध अनुदान प्राप्त किया है।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलपति ने नए सेल्फी पॉइंट का अनावरण किया -

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने अपने विद्यार्थियों के साथ जुड़ने के लिए अभिनव पहल की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत मुख्य कुलानुशासक कार्यालय में भित्ति-चित्र (Mural) वाला एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। जामिया के कुलपति प्रो. मजहर आसिफ ने इस कलाकृति का आधिकारिक रूप से अनावरण प्रॉक्टोरियल विभाग द्वारा आयोजित औपचारिक समारोह के दौरान किया।

Also readAMU: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

भित्ति-चित्र को विश्वविद्यालय के सेल्फी प्वाइंट के रूप में नामित किया गया है, जिसका उद्देश्य मैत्रीपूर्ण और आमंत्रित माहौल को बढ़ावा देना है जो विद्यार्थियों सहित विश्वविद्यालय के आगंतुकों के अनुभव को भी सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा। भित्ति-चित्र के अनावरण के बाद प्रो. मजहर आसिफ ने प्रॉक्टोरियल विभाग का दौरा किया।

इस अवसर पर प्रो मजहर आसिफ ने छात्रों की रचनात्मक क्षमता को दिशा प्रदान करने के लिए और एक जीवंत परिसर विकसित करने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। प्रो. आसिफ ने कहा कि, “यह पहल गतिशील एवं समावेशी परिसर के माहौल को बढ़ावा देने हेतु जामिया के समर्पण को दर्शाती है, जो सृजनात्मकता और छात्रों की सहभागिता को बढ़ावा देता है।”

कार्यक्रम के दौरान जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलसचिव प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिजवी, कुलपति के विशेष कार्याधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश प्रसाद सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में विद्यालय और विश्वविद्यालय दोनों क्षेत्रों के प्रतिनिधियों सहित जामिया मिल्लिया इस्लामिया शैक्षिक और प्रशासनिक कर्मी शामिल थे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications