JIPMAT 2024 Registration: जेआईपीएमएटी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 28 अप्रैल तक बढ़ी, करेक्शन डेट जानें

जेआईपीएमएटी 2024 आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एनटीए द्वारा उम्मीदवारों के लिए 29 अप्रैल से 1 मई 2024 तक करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी।

जेआईपीएमएटी 2024 के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेआईपीएमएटी 2024 के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | April 22, 2024 | 02:12 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2024 (JIPMAT 2024) के लिए आज पंजीकरण करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। शेड्यूल के अनुसार, अब कैंडिडेट 28 अप्रैल तक जेआईपीएमएटी 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जेआईपी मैट 2024 के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/JIPMAT पर जाकर लास्ट डेट तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इससे पहले अभ्यर्थियों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेआईपीएमएटी 2024 आवेदन के लिए अंतिम तिथि 21 अप्रैल तय की गई थी।

आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जेआईपीएमएटी 2024 करेक्शन विंडो 29 अप्रैल 2024 को खोली जाएगी। वहीं, एनटीए द्वारा 1 मई 2024 को जेआईपी मैट 2024 आवेदन सुधार विंडो बंद कर दी जाएगी। जेआईपीएमएटी 2024 परीक्षा का आयोजन 6 जून को किया जाएगा।

अनारक्षित वर्ग जैसे सामान्य/ ओबीसी - एनसीएल के लिए आवेदन शुल्क 2,000 रुपये है। वहीं, आरक्षित कैंडिडेट जैसे एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ ईडब्ल्यूएस/ ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को 1,000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Also readJIPMAT 2024 Exam: जेआईपीएमएटी पंजीकरण questions.nta.ac.in/JIPMAT पर शुरू, एग्जाम शेड्यूल जानें

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी अधिसूचना में कहा कि, “JIPMAT 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के संबंध में 22 मार्च 2024 की सार्वजनिक सूचना के क्रम में NTA ने JIPMAT-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिससे बाद इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।”

JIPMAT 2024 Application Form: आवेदन करें

नीचे बताए गए चरणों की सहायता से कैंडिडेट जेआईपीएमएटी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/JIPMAT पर जाएं।
  • इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • मेल आईडी और मोबाइल नंबर की सहायता से पंजीकरण करें।
  • जनरेट लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से लॉगिन करें।
  • उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज और फोटो स्कैन कर अपलोड करें।
  • कैटेगरी के अनुसार कैंडिडेट फीस का भुगतान करें।
  • भरे हुए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें।
  • कैंडिडेट प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications