एनवीएस भोपाल शिक्षक भर्ती 2024 के लिए योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | April 22, 2024 | 12:28 PM IST
नई दिल्ली: नवोदय विद्यालय समिति भोपाल (एनवीएस भोपाल) ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (टीजीटी) और स्नातकोत्तर शिक्षकों (पीजीटी) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। नोटिफिकेशन के अनुसार, टीजीटी और पीजीटी के कुल 500 रिक्त पद भरे जाएंगे।
योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2024 तय की गई है। आवेदकों के लिए इंटरव्यू 16 मई 2024 को आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, पूर्व-नवोदय विद्यालय शिक्षकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी। कैंडिडेट को आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
निम्नलिखित चरणों का पालन कर योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं:
Also readNVS Non Teaching Recruitment 2024: एनवीएस में नॉन टीचिंग के 1377 पदों पर भर्ती शुरू, जल्द करें आवेदन
टीजीटी और पीजीटी के लिए पद के अनुसार मासिक वेतन अलग-अलग है:
एनवीएस भोपाल टीचिंग भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का ऑफलाइन मोड में साक्षात्कार नीचे बताए गए पते पर आयोजित किया जाएगा:
उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन स्थल पर एप्लीकेशन फॉर्म की स्व प्रमाणित प्रति व मूल प्रतियों के साथ मार्कशीट, एक्सपीरिएंस सर्टिफिकेट समेत अन्य सभी आवश्यक दस्तावेज की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी लानी होगी। उम्मीदवारों के लिए पात्रता कट-ऑफ 1 जुलाई 2024 को जारी किया जाएगा।