JIPMAT 2024 Exam: जेआईपीएमएटी पंजीकरण questions.nta.ac.in/JIPMAT पर शुरू, एग्जाम शेड्यूल जानें

जेआईपीएमएटी आवेदन पत्र 2024 ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल है। जेआईपीएमएटी 2024 का आयोजन 6 जून को किया जाएगा।

JIPMAT एग्जाम 2024 सीबीटी मोड में उम्मीदवारों के लिए अंग्रेजी माध्यम में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
JIPMAT एग्जाम 2024 सीबीटी मोड में उम्मीदवारों के लिए अंग्रेजी माध्यम में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 24, 2024 | 10:50 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (JIPMAT 2024) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/JIPMAT पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों के लिए जेआईपीएमएटी आवेदन पत्र 2024 ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल निर्धारित की गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2024 (जेआईपीएमएटी 2024) का आयोजन 6 जून को किया जाएगा।

जेआईपीएमएटी 2024 में वर्ष 2022 और 2023 में कला, वाणिज्य, विज्ञान स्ट्रीम या समकक्ष में कक्षा 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही वर्ष 2020 से पहले कक्षा 10वीं की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे।

सामान्य और ओबीसी-एनसीएल कैंटेगरी के उम्मीदवारों को 2000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि जनरल-ईडब्ल्यूएस/ एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों से 1000 शुल्क लिया जाएगा। इसके अलावा भारत से बाहर के उम्मीदवारों को जेआईपीएमएटी आवेदन शुल्क 10000 रुपये देना होगा।

Also readCUET UG 2024: एनटीए ने सीयूईटी यूजी में फैशन स्टडीज और टूरिज्म दो नए विषयों को किया शामिल

एनटीए ने कहा कि, “ एक उम्मीदवार केवल एक ही आवेदन पत्र जमा कर सकता है। उम्मीदवार द्वारा एक से अधिक एप्लीकेशन फॉर्म किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।” JIPMAT 2024 के आवेदकों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क भुगतान की लास्ट डेट 22 अप्रैल है।

JIPMAT परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में उम्मीदवारों के लिए अंग्रेजी माध्यम में आयोजित की जाएगी। जेआईपीएमएटी 2024 एडमिट कार्ड एनटीए द्वारा 2 जून को जारी किया जाएगा। किसी भी सहायता के लिए अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर या jipmat@nta.ac.in पर मेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

भारतीय प्रबंधन संस्थान बोधगया (आईआईएम बोधगया) और आईआईएम जम्मू में 5-वर्षीय एकीकृत प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए जेआईपीमैट 2024 का आयोजन किया जाता है। एनटीए ने जेआईपीएमएटी 2024 के आवेदकों से पात्रता मानदंड के लिए आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications