IIT JAM Toppers List 2024: आईआईटी जैम टॉपर्स लिस्ट jam.iitm.ac.in पर जारी, देखें ऑल इंडिया रैंक सूची

आईआईटी जैम परिणाम की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे ई-मेल आईडी/मोबाइल नंबर या पंजीकरण संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

आईआईटी जैम रिजल्ट पहले ही जारी हो चुका है (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईआईटी जैम रिजल्ट पहले ही जारी हो चुका है (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | March 23, 2024 | 08:03 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जैम 2024) की टॉपर सूची आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जारी की है। सूची में अखिल भारतीय रैंकर्स के नाम शामिल हैं जिन्होंने विभिन्न पेपरों में उच्चतम अंक और रैंक नंबर हासिल किए हैं। संस्थान ने परीक्षा का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया है।

संस्थान ने टॉपर्स की सूची उनके नाम और अंक साझा किए हैं। आईआईटी जैम 2024 में, गणितीय सांख्यिकी पाठ्यक्रम के छात्र बिश्वायन घोष ने 93.33 के उच्चतम स्कोर के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। उम्मीदवार नीचे तालिका में उल्लिखित IIT JAM 2024 टॉपर्स सूची देख सकते हैं।

टेस्ट पेपर और कोड

उम्मीदवार का नाम

मार्क्स (100 में से)

जैव प्रौद्योगिकी (बीटी)


सिद्धांत भारद्वाज


90


रसायन विज्ञान (सीवाई)


सौरभ कुमार


91.67


अर्थशास्त्र (ईएन)


मिहिर देव चौधरी


70


भूविज्ञान (जीजी)


फरहीन नाज़


85.33


गणित (एमए)


सार्थक यश सेठी


57.33


गणितीय सांख्यिकी (एमएस)


बिश्वायन घोष


93.33


भौतिकी (पीएच)


इंदुरेखा कुंडू


84.33

बता दें कि IIT JAM 2024 परीक्षा 11 फरवरी को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसके लिए अंतिम उत्तर कुंजी 20 मार्च को घोषित की गई थी और उसी दिन परिणाम भी घोषित किए गए थे। जिन लोगों ने अभी तक अपना रिजल्ट चेक नहीं किया है, वे आईआईटी जैम की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं।

Also readIIT JAM Answer Key 2024: आईआईटी जैम आंसर की जारी, jam.iitm.ac.in से करें डाउनलोड

IIT JAM 2024 Result: ऐसे करें चेक

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके IIT JAM 2024 Result तक आसानी से पहुंच सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाएं।
  • Homepage पर, रिजल्ट देखने के लिए "Final Marks on JOAPS Portal" लिंक पर क्लिक करें।
  • IIT JAM Final Answer Key Download करने के लिए फाइनल उत्तर कुंजी का विकल्प चुनें।
  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
  • आपका IIT JAM फाइनल मार्क्स 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसे डाउनलोड करें और इसकी हार्डकॉपी निकाल लें।

IIT JAM Counseling: 10 अप्रैल से होगी शुरू

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे आईआईटी जेएएम 2024 की काउंसलिंग के लिए पात्र होंगे। संस्थान शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए 10 अप्रैल से आईआईटी जैम 2024 के लिए काउंसलिंग सत्र शुरू करने वाला है। काउंसलिंग के चार राउंड होंगे, सीटें खाली रहने पर अतिरिक्त राउंड की संभावना है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications