आईआईटी जैम परीक्षा 2024 11 फरवरी को सात विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी। जैम परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के लिए आंसर की जारी की जा चुकी है।
Saurabh Pandey | February 20, 2024 | 11:04 AM IST
नई दिल्ली : आईआईटी मद्रास (IIT MADRAS) ने जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM) के लिए आंसर की जारी कर दी है। आईआईटी जैम परीक्षा 2024 में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाकर आंसर की देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
आईआईटी जैम परीक्षा 2024 11 फरवरी को सीबीटी मोड में दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक, जबकि दूसरी पाली 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक हुई थी। आईआईटी जैम परीक्षा सात विषयों के लिए आयोजित की गई थी। इसमें केमिस्ट्री (CY),जियोलॉजी (CG),मैथमैटिक्स (MA) सुबह की पाली में जबकि बायोटेक्नोलॉजी (BT),इकोनॉमिक्स (EN),मैथमेटिकल स्टैटिक्स (MS) फिजिक्स (PH)का पेपर दूसरी पाली में हुआ था।
आईआईटी मद्रास की तरफ से जारी की गई जैम परीक्षा की आंसर की चैलेंज के लिए 26 फरवरी से 28 फरवरी तक उपलब्ध कराई जाएगी। आंसर की से असंतुष्ट उम्मीदवार इसे चैलेंज कर सकेंगे। उम्मीदवारों की तरफ से चैलेंज सही पाए जाने पर आंसर की में संशोधन किया जाएगा। इसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। फाइनल आंसर की मुताबिक ही IIT MADRAS JAM Result 2024 22 मार्च को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
आईआईटी जैम प्रश्न पत्र 2024 में तीन खंड थे, जिनमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs), बहु-चयन प्रश्न (MSQs), और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) थे। प्रत्येक पेपर में कुल 60 प्रश्न थे जो कुल 100 अंकों के थे।
Haryana Police Constable Bharti 2024: हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती आज यानी 20 फरवरी से शुरू हो रही है। पात्र उम्मीदवार 6000 पदों पर आवेदन कर सकते हैं। Haryana Police Constable Bharti 2024, hssc vacancy 2024, hssc constable vacancy 2024
Saurabh Pandey