JEECUP 2025 Counselling: जीकप राउंड 6 शेड्यूल जारी; चॉइस फिलिंग विंडो jeecup.admissions.nic.in पर एक्टिव

जीकप राउंड 6 सीट आवंटन की घोषणा 26 अगस्त को की जाएगी। उम्मीदवारों को 27 अगस्त से 1 सितंबर शाम 5 बजे तक शुल्क जमा करना होगा।

जेईईसीयूपी 2025 काउंसलिंग राउंड 6 चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 25 अगस्त तक जारी रहेगी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | August 21, 2025 | 01:40 PM IST

नई दिल्ली: जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश (जीकप) ने पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जीकप 2025 काउंसलिंग के राउंड 6 का शेड्यूल जारी कर दिया है। चॉइस फिलिंग प्रक्रिया आज यानी 21 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और यह jeecup.admissions.nic.in पर 25 अगस्त 2025 तक सक्रिय रहेगी। जीकप राउंड 6 उन उम्मीदवारों के लिए अंतिम अवसर है जो यूपी के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश चाहते हैं।

जीकप राउंड 6 के लिए सीट आवंटन की घोषणा 26 अगस्त को की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों को 27 अगस्त से 1 सितंबर शाम 5 बजे तक सीट स्वीकृति शुल्क (3,000 रुपये) और काउंसलिंग शुल्क (250 रुपये) का भुगतान करना होगा।

JEECUP 2025 Counselling: जीकप राउंड 6 रिपोर्टिंग प्रक्रिया

इसके बाद, सभी आवंटित सीटें स्वतः ही फ़्रीज हो जाएंगी। जेईईसीयूपी राउंड 6 दस्तावेज सत्यापन 27 अगस्त से 1 सितंबर तक शाम 6 बजे तक जिला सहायता केंद्रों पर ऑफलाइन किया जाएगा। अंतिम शुल्क जमा 1 सितंबर को किया जाएगा।

राउंड 6 के लिए सीट वापसी की तिथि 2 सितंबर निर्धारित की गई है। जीकप विशेष काउंसलिंग में केवल वे ही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे जिन्होंने राउंड 5 तक किसी भी सीट पर प्रवेश नहीं लिया है या फिर सीट वापसी का विकल्प नहीं चुना है।

Also read JEECUP 2025 Counselling: जीकप काउंसलिंग राउंड 5 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, जानें डाउनलोड प्रक्रिया

JEECUP Counselling 2025: शुल्क वापसी का विकल्प चुन सकेंगे

यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित अवधि में सीट स्वीकृति शुल्क जमा नहीं करता है या सहायता केंद्र पर जाकर दस्तावेजों का सत्यापन नहीं कराता है, तो संस्थान/पाठ्यक्रम में उसका आवंटन रद्द हो जाएगा और अभ्यर्थी काउंसलिंग से बाहर हो जाएगा।

जारी अधिसूचना के अनुसार, जिन अभ्यर्थियों ने पहले से राउंड 5 तक दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर ली है, उन्हें राउंड 6 में सीट आवंटन होने पर अपने दस्तावेज़ों का पुनः सत्यापन कराने की आवश्यकता नहीं है।

अभ्यर्थी विशेष काउंसलिंग में प्रदान की गई सीट वापसी सुविधा के माध्यम से सीट स्वीकृति शुल्क वापसी का विकल्प चुन सकेंगे। आवंटित संस्थान द्वारा अभ्यर्थियों को कक्षाओं के संचालन की सूचना उम्मीदवारों को एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]