JEE Main 2025: जेईई मेन परीक्षा शेड्यूल jeemain.nta.nic.in पर जारी, जानें मार्किंग स्कीम, एग्जाम पैर्टन

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन 2025 परीक्षा दो सत्रों जनवरी और अप्रैल में आयोजित करेगी। जेईई मेन परीक्षा 2025 दो पालियों सुबह और शाम में आयोजित की जाएगी। इसमें तीन पेपर शामिल होंगे। पेपर 1 (बी.ई/बी.टेक), पेपर 2ए (बी.आर्क), और पेपर 2बी (बी.प्लानिंग)।

ओवरऑल जेईई मेन पेपर पैटर्न दोनों सत्रों के लिए एक समान रहता है, हालांकि पेपर 1 और पेपर 2 के परीक्षा पैटर्न में थोड़ा अंतर होता है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | October 28, 2024 | 10:28 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने जेईई मेन 2025 के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। जेईई मेन दो सत्रों जनवरी और अप्रैल में आयोजित किया जाएगा। एनटीए ने जेईई मेन पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जेईई मेन 2025 आवेदन पत्र जमा करने और शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 22 नवबंर 29024 तक है। परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जनवरी के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी।

JEE Mains Date 2025: परीक्षा तिथि

जेईई मेन 2025 जनवरी सत्र की परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 3 दिन पहले जारी किया जाएगा। पंजीकृत उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

JEE Main Exam Pattern 2025: परीक्षा पेपर और पाली

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन 2025 परीक्षा दो सत्रों जनवरी और अप्रैल में आयोजित करेगी। जेईई मेन परीक्षा 2025 दो पालियों सुबह और शाम में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसमें तीन पेपर शामिल होंगे। पेपर 1 (बी.ई/बी.टेक), पेपर 2ए (बी.आर्क), और पेपर 2बी (बी.प्लानिंग)।

JEE Main 2025: मार्किंग स्कीम

पेपर 1 सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है, जबकि पेपर 2ए बी.आर्क डिग्री करने के इच्छुक लोगों के लिए वैकल्पिक है। प्रत्येक पेपर तीन घंटे की अवधि के लिए होगा। पेपर 1 और पेपर 2 के भाग-1 के लिए, प्रत्येक विषय में दो खंड होंगे। खंड ए बहुविकल्पीय प्रश्नों (एमसीक्यू) का होगा और खंड बी में ऐसे प्रश्न होंगे जिनके उत्तर संख्यात्मक मान के रूप में भरे जाने हैं। सेक्शन ए और सेक्शन बी दोनों में गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंकन होगा।

Also read JEE Main 2025: जेईई मेन पंजीकरण jeemain.nta.ac.in पर शुरू, जानें परीक्षा तिथि, आवेदन शुल्क; एडमिट कार्ड

JEE Main 2025: विषयवार अंक

पेपर

विषय

सेक्शन A

सेक्शन B

पेपर 1 (बीई / बीटेक)

मैथ

फिजिक्स

कमेस्ट्री

20

20

20

कुल - 60

5

5

5

कुल -15

पेपर 2ए (बी. आर्क.)

मैथमैटिक्स पार्ट - I

एप्टीट्यूड टेस्ट - पार्ट - II

ड्राइंग टेस्ट पार्ट- III

20

50

2

कुल - 77 अंक

5

पेपर 2बी (बी. प्लानिंग)

मैथमैटिक्स पार्ट - I

एप्टीट्यूड टेस्ट - पार्ट - II

प्लानिंग टेस्ट पार्ट- III

20

50

25

कुल - 100 अंक

5

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]