GATE 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को सीबीटी मोड में 30 टेस्ट पेपर के लिए आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | October 28, 2024 | 04:24 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की (IIT Roorkee) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2025 (GATE 2025) प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए गेट 2025 मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया है। उम्मीदवार gate2025.iitr.ac.in के माध्यम से सभी विषयों के लिए मॉक टेस्ट में शामिल हो सकते हैं।
गेट 2025 एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, गेट 2025 एंट्रेंस एग्जाम अगले साल यानी 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। आईआईटी रुड़की की ओर से गेट 2025 रजिस्ट्रेशन विंडो 11 अक्टूबर को बंद कर दी गई है। पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए 4 नवंबर से करेक्शन विंडो ओपन होने की संभावना है।
गेट प्रवेश परीक्षा आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य सरकारी व निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एमटेक प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। इसके अलावा, गेट स्कोर पीएसयू भर्ती के लिए भी मान्य होता है। गेट स्कोर 3 वर्षों के लिए वैलिड होता है।
गेट 2025 परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। पेपर में कुल 100 अंकों के लिए 65 प्रश्न शामिल होंगे। गेट एक राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है। स्नातक डिग्री जैसे बीटेक और मास्टर डिग्री जैसे एमएससी उत्तीर्ण उम्मीदवार ही गेट एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए छात्रों को गेट रिजल्ट के बाद COAP काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होता है। वहीं, एनआईटी संस्थानों में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को गेट परिणाम के बाद सीसीएमटी काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, “नए टैब या विंडो में मॉक टेस्ट लिंक खोलने के लिए टेस्ट पेपर के नाम या उसके कोड पर क्लिक करें। मॉक टेस्ट लिंक GATE 2025 के उम्मीदवारों को GATE 2025 कंप्यूटर-आधारित टेस्ट से परिचित कराने में मदद करने के लिए दिए गए हैं।”
देश भर में 40 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा और इनमें राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सहित केंद्र सरकार के कुछ अन्य विभाग और मंत्रालय शामिल हैं।
Press Trust of India