JEE Main 2025: जेईई मेन सेशन 2 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो कल होगी ओपन, एडिट प्रक्रिया जानें
Saurabh Pandey | February 26, 2025 | 07:16 PM IST | 2 mins read
हर वर्ष भारत में एनआईटी में लगभग 24,000 सीटें उपलब्ध होती हैं। 2025 में, पूर्वोत्तर राज्यों में एनआईटी प्रणाली के लिए राज्य कोटा के तहत लगभग 2,000 सीटें आरक्षित होने की उम्मीद है, साथ ही एनईयूटी श्रेणी के तहत 740 सीटें आरक्षित की जाएंगी।
नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने घोषणा की है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य 2025 (जेईई मेन) सत्र 2 के लिए आवेदन सुधार विंडो कल यानी 27 फरवरी से ओपन होगी। जेईई मेन सेशन 2 आवेदन पत्र जमा कर चुके उम्मीदवार 28 फरवरी, 2025 तक रात 11:50 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपने आवेदन पत्र में वांछित बदलाव कर सकेंगे।
JEE Main 2025 Session 2: एडिट फील्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- वर्तमान एवं स्थायी पता
- आपातकालीन संपर्क विवरण
- फोटोग्राफ
- नाम
- पिता का नाम
- मां का नाम
- कक्षा 10 के अंक
- कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के अंक
- पैन कार्ड विवरण,
- परीक्षा शहर
- परीक्षा का माध्यम
- भाषा
- जन्मतिथि
- लिंग
- वर्ग
- उपश्रेणी
- हस्ताक्षर
JEE Main 2025 Session 2: एप्लीकेश करेक्शन प्रक्रिया
- जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain-nta.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर जेईई मेन 2025 सेशन 2 आवेदन सुधार लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ साइन इन करें।
- अपने आवेदन पत्र में वांछित बदलाव करें।
- जेईई मेन 2025 सेशन 2 आवेदन करेक्शन शुल्क का भुगतान करें।
- जेईई मेन 2025 सेशन 2 आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें
JEE Main 2025 Session 2: परीक्षा तिथि
जेईई मेन 2025 सेशन 2 परीक्षा 1 से 8 अप्रैल, 2025 तक निर्धारित है। पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।
JEE Main 2025 Session 2: 13 भाषाओं में परीक्षा
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इसमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा शामिल होगी।
JEE Main 2025 Session 2: जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा रिजल्ट जारी होने के बाद, एनटीए टॉपर्स की सूची जारी करेगा। यह सभी उम्मीदवारों के सेशन 1 और 2 दोनों के अंकों की तुलना करने के बाद बनाया जाएगा। जेईई मेन टॉपर्स को एनटीए स्कोर या नॉर्मलाइज अंकों के अनुसार चुना जाता है। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद छात्रों को JoSAA और CSAB द्वारा आयोजित संयुक्त सीट आवंटन प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति मिलती है।
JEE Main 2025 Session 2: जेईई मेन काउंसलिंग प्रक्रिया
जो छात्र जेईई मेन क्वालीफाई करते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट https://josaa.nic.in और https://csab.nic.in के माध्यम से काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं, जहां उन्हें पंजीकरण, दस्तावेज सत्यापन, वरीयता चयन, काउंसलिंग कार्यक्रम और सीट आवंटन सहित प्रत्येक चरण के लिए विस्तृत निर्देश मिलेंगे। इन निर्देशों का सावधानीपूर्वक पालन करके, उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर सकते हैं।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल