UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट डेट की घोषणा जल्द, पिछले साल आज ही के दिन जारी हुए थे नतीजे

इस साल 10वीं की परीक्षा में करीब 29 लाख 47 हजार से ज्यादा छात्र और 12वीं की परीक्षा में लगभग 25 लाख 47 हजार से ज्यादा छात्र शामिल हुए।

यूपीएमएसपी जल्द ही यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर सकता है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
यूपीएमएसपी जल्द ही यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर सकता है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | April 20, 2025 | 01:27 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) जल्द ही यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के रिजल्ट की तारीख की घोषणा कर सकता है। पिछले साल यूपीएमएसपी यानी यूपी बोर्ड ने आज ही के दिन यानी 20 अप्रैल 2024 को यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी किया था। बोर्ड की घोषणा और रिजल्ट लिंक एक्टिवेट होने के बाद छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

वर्ष 2024 में 10वीं की परीक्षा में कुल 89.55% छात्र उत्तीर्ण हुए, जबकि 12वीं में 82.60% छात्र सफल घोषित किए गए। वर्ष 2023 में कक्षा 10 की परीक्षा में 89.78% छात्र उत्तीर्ण हुए, जबकि इंटर में 75.52% छात्र उत्तीर्ण हुए।

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 में, परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र अपने रोल नंबर, थ्योरी परीक्षा के अंक, डिवीजन, कुल अंक, कुल प्राप्त अंक, विषय का नाम, प्रैक्टिकल में प्राप्त अंक, माता-पिता का नाम और रोल कोड जैसे विवरण देख सकेंगे।

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड ने मार्कशीट पर बार कोड

इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 2 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की गई। 10वीं की परीक्षा में करीब 29 लाख 47 हजार से ज्यादा छात्र और 12वीं की परीक्षा में लगभग 25 लाख 47 हजार से ज्यादा छात्र शामिल हुए।

इन परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम 2 अप्रैल 2025 को पूरा हो चुका है। यूपी बोर्ड ने मार्कशीट पर बार कोड जोड़ने का फैसला किया है। व्यक्ति कोड को स्कैन करके मार्कशीट की प्रामाणिकता की जांच कर सकता है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इस बार भी अपनी परंपरा जारी रखेगा और 10वीं और 12वीं के नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी करेगा। इस बार भी दोनों कक्षाओं के नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे, जैसा कि हर साल होता है।

Also readUP Board Result 2025 Live: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट पर क्या है लेटेस्ट अपडेट? जानें कब तक होगा घोषित

UP Board Result Date 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट डेट की घोषणा जल्द

यूपी बोर्ड 2025 का रिजल्ट 25 अप्रैल तक जारी किया जा सकता है। बोर्ड जल्द ही यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट की तारीख की घोषणा करेगा। छात्र नीचे दी गई तालिका में पिछले 5 वर्षों के यूपी बोर्ड रिजल्ट की तारीखें देख सकते हैं-

वर्षयूपी बोर्ड रिजल्ट डेट

2024

20 अप्रैल 2024

2023

25 अप्रैल 2023

2022

18 जून 2022

2021

31 जुलाई 2021

2020

27 जून 2020

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications