Trusted Source Image

CUET UG 2025 Date Sheet: सीयूईटी यूजी परीक्षा 8 मई से होगी शुरू; गाइडलाइंस, हाल टिकट डाउनलोड प्रक्रिया जानें

Abhay Pratap Singh | April 19, 2025 | 05:44 PM IST | 1 min read

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - यूजी 2025 एग्जाम कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी।

सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा 8 मई से 1 जून तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा 8 मई से 1 जून तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - अंडरग्रेजुएट 2025 (CUET UG 2025) की परीक्षा के लिए डेटशीट जारी करेगी। परीक्षा एजेंसी एनटीए की घोषणा के बाद सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in के माध्यम से सीयूईटी यूजी 2025 डेटशीट की जांच कर सकेंगे।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा पहले से जारी कार्यक्रम के अनुसार, सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा 8 मई से 1 जून तक आयोजित की जाएगी। सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा कई पालियों में कराई जाएगी, प्रत्येक शिफ्ट 60 मिनट अवधि की होगी। सीयूईटी यूजी एग्जाम कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित होगी।

एनटीए के अनुसार, सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा 13 भाषाओं, 23 डोमेन विषयों और सामान्य योग्यता परीक्षण के लिए आयोजित की जाएगी। सीयूईटी यूजी 2025 डेट शीट में कैंडिडेट परीक्षा तिथियां, परीक्षा का समय, परीक्षा दिवस दिशानिर्देश, विषय नाम और विषय कोड सहित अन्य विवरणों की जांच कर सकेंगे। पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

Also readCBSE: सीबीएसई ने स्कूल प्रिंसिपल, काउंसलर्स के लिए सीयूईटी ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया

CUET UG Exam Guidelines 2025: परीक्षा दिशानिर्देश

  • सीयूईटी यूजी परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एनटीए सीयूईटी यूजी 2025 एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है।
  • उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर सीयूईटी यूजी हाल टिकट के साथ एक वैध मूल पहचान पत्र (आधारकार्ड/ पैनकार्ड आदि) भी लाना होगा।
  • सीयूईटी यूजी रिपोर्टिंग टाइम से कम से कम 1 घंटे पहले उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर पहुंचना चाहिए।
  • कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र पर पारदर्शी पानी की बोतल ले जाने की अनुमति होगी।
  • उम्मीदवारों को सीयूईटी यूजी एग्जाम सेंटर पर दो पासपोर्ट साइज की फोटो भी लानी होंगी।

CUET UG Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे:

  • एनटीए सीयूईटी की वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट करें।
  • सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • सीयूईटी यूजी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
  • स्क्रीन पर सीयूईटी यूजी 2025 हाल टिकट प्रदर्शित होगा।
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications