कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - यूजी 2025 एग्जाम कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | April 19, 2025 | 05:44 PM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - अंडरग्रेजुएट 2025 (CUET UG 2025) की परीक्षा के लिए डेटशीट जारी करेगी। परीक्षा एजेंसी एनटीए की घोषणा के बाद सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in के माध्यम से सीयूईटी यूजी 2025 डेटशीट की जांच कर सकेंगे।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा पहले से जारी कार्यक्रम के अनुसार, सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा 8 मई से 1 जून तक आयोजित की जाएगी। सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा कई पालियों में कराई जाएगी, प्रत्येक शिफ्ट 60 मिनट अवधि की होगी। सीयूईटी यूजी एग्जाम कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित होगी।
एनटीए के अनुसार, सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा 13 भाषाओं, 23 डोमेन विषयों और सामान्य योग्यता परीक्षण के लिए आयोजित की जाएगी। सीयूईटी यूजी 2025 डेट शीट में कैंडिडेट परीक्षा तिथियां, परीक्षा का समय, परीक्षा दिवस दिशानिर्देश, विषय नाम और विषय कोड सहित अन्य विवरणों की जांच कर सकेंगे। पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
Also readCBSE: सीबीएसई ने स्कूल प्रिंसिपल, काउंसलर्स के लिए सीयूईटी ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया
निम्नलिखित चरणों का पालन करके सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे: