JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें

प्रत्येक जोसा काउंसलिंग राउंड के बाद कटऑफ जारी की जाएगी। इसमें जेईई एडवांस्ड की ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक शामिल होगी।

जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा आईआईटी कानपुर द्वारा 18 मई को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा आईआईटी कानपुर द्वारा 18 मई को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | March 18, 2025 | 04:52 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) धारवाड़ भारत के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है। बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए जेईई एडवांस्ड 2025 पंजीकरण विंडो 23 अप्रैल, 2025 (सुबह 10 बजे) को खुलेगी। साथ ही, परीक्षा 18 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी। आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? इस लेख में आईआईटी धारवाड़ के लिए शाखावार कटऑफ रैंक नीचे दी गई है।

आईआईटी धारवाड़ कटऑफ अंक 2025 श्रेणीवार और पाठ्यक्रमवार जारी किए जाएंगे। अधिकारी आईआईटी धारवाड़ कटऑफ निर्धारित करने के लिए विभिन्न कारकों पर भी विचार करते हैं। जोसा जेईई एडवांस्ड 2025 कटऑफ जारी करेगा।

जेईई एडवांस्ड के जरिए आईआईटी धारवाड़ में प्रवेश पाने के लिए आपकी रैंक 10,000 से 30,000 के बीच होनी चाहिए। नए आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए 250 या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करें, जो जेईई मेन में लगभग 85-95 पर्सेंटाइल के बराबर है।

JEE Advanced 2025: अलग श्रेणियों के लिए अलग कटऑफ

जोसा अपनी आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर आईआईटी धारवाड़ की कटऑफ जारी करेगा। प्रत्येक काउंसलिंग राउंड के बाद कटऑफ जारी की जाएगी। इसमें जेईई एडवांस्ड की ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक शामिल होगी।

अगर किसी उम्मीदवार की जेईई एडवांस्ड रैंक आईआईटी धारवाड़ कटऑफ से बेहतर है, तो उसे एडमिशन मिल जाएगा। रैंक जितनी बेहतर होगी, एडमिशन की संभावना उतनी ही अधिक होगी। कटऑफ अलग-अलग श्रेणियों के लिए अलग-अलग होगी।

Also readJEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें

IIT Dharwad Cutoff 2024: जेईई एडवांस्ड कटऑफ

जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा आईआईटी कानपुर द्वारा आयोजित की जाएगी। पसंदीदा कोर्स में प्रवेश पाने की संभावना जानने के लिए, उम्मीदवार आईआईटी धारवाड़ के पिछले वर्षों के कटऑफ की जांच कर सकते हैं।

आईआईटी धारवाड़ 2024 के राउंड 1 कटऑफ को ओपन कैटेगरी (जेंडर न्यूट्रल) के लिए जारी है। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में शाखा-वार आईआईटी धारवाड़ जेईई एडवांस्ड कटऑफ 2024 देख सकते हैं-

शाखा

ओपनिंग रैंक

क्लोजिंग रैंक

केमिकल एंड बायोकेमिकल इंजीनियरिंग

13172

14495

सिविल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग

13207

14554

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग

3482

5577

इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग

7569

8881

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

4752

8144

इंजीनियरिंग फिजिक्स

9839

11121

इंटरडिसिप्लिनरी साइंसेज (डुअल डिग्री)

9258

15739

मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग

4677

6935

मैकेनिकल इंजीनियरिंग

8618

11402

JEE Advanced Marks vs Rank 2025: जेईई एडवांस्ड अंक बनाम रैंक

अभ्यर्थी नीचे दी गई तालिका में अपेक्षित जेईई एडवांस्ड अंक बनाम रैंक की जांच कर सकते हैं-

ऑल इंडिया रैंक

अंक

1-500

250+

501-1000

250-230

1001-1500

230-220

1501-2000

220-205

2001-2500

205-195

2501-3000

195-189

3001-4000

189-181

4001-4500

181-175

4501-5000

175-170

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications