JEE Main Topper 2025: राजस्थान के 5 में से 4 टॉपर्स कोटा के 1 कोचिंग संस्थान से; जानें इनकी स्ट्रेटजी, टिप्स

100 एनटीए स्कोर पाने वाले ओम प्रकाश बेहरा, रजित गुप्ता, सक्षम जिंदल और अर्नब सिंह कोटा के एक ही कोचिंग संस्थान से हैं।

जेईई मेन 2025 के टॉपर्स ने रिजल्ट के बाद अपनी रणनीति, टिप्स और सफलता के मंत्र साझा किए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | February 13, 2025 | 09:42 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 पेपर 1 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल 100 एनटीए स्कोर हासिल करने वाले 14 उम्मीदवारों में से 5 राजस्थान के हैं, जिनमें से 4 छात्र कोटा के एक कोचिंग संस्थान से हैं। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2025 के पहले सेशन में राजस्थान के छात्रों का दबदबा रहा। जेईई मेन 2025 के टॉपर्स ने रिजल्ट के बाद अपनी रणनीति, टिप्स और सफलता के मंत्र साझा किए।

100 एनटीए स्कोर करने वाले उम्मीदवारों में ओम प्रकाश बेहरा, रजित गुप्ता, सक्षम जिंदल और अर्नब सिंह शामिल हैं। चारों छात्र कोटा के एक ही कोचिंग संस्थान से हैं। जेईई मेन रिजल्ट के बाद संस्थान की ओर से यह जानकारी साझा की गई।

एनटीए ने मंगलवार (11 फरवरी) को घोषणा की कि देशभर से 14 छात्रों ने जेईई मेन्स 2025 के पहले संस्करण में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हैं, जिनमें राजस्थान के 5 छात्र शामिल हैं। जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा।

JEE Main Topper 2025: 'समय सारिणी का पालन नहीं किया'

ओम प्रकाश बेहरा ने बताया कि उन्होंने कोटा में 3 साल तक पढ़ाई की है। उन्होंने बताया कि यहां का माहौल पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा है। वहीं, एक अन्य अभ्यर्थी रजित गुप्ता ने बताया कि उन्हें जेईई-एडवांस में भी सफलता मिलने का पूरा भरोसा है।

उन्होंने कहा, "मैंने पढ़ाई के लिए कभी भी समय सारिणी का पालन नहीं किया क्योंकि इससे अनावश्यक दबाव पैदा होता है। इसलिए मैंने तभी पढ़ाई की जब मेरा मन हुआ और जितना भी समय मैंने पढ़ाई की, अच्छे से पढ़ाई की।"

Also read JEE Main 2025 Topper: राजस्थान के आयुष सिंघल ने हासिल किए पूरे 300 अंक, जानें रिजल्ट के बाद क्या कहा?

JEE Main Result 2025: टॉपर्स की स्ट्रेटजी, सक्सेस मंत्रा

हरियाणा के हिसार निवासी सक्षम जिंदल ने कहा कि उन्होंने परीक्षा में सफलता पाने के लिए एनसीईआरटी पाठ्यक्रम और साप्ताहिक टेस्ट का पालन किया। भोपाल निवासी अर्नव सिंह ने कहा कि अभ्यास और शंकाओं का समाधान महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, "जितना अधिक आप अपने संदेहों को दूर करेंगे, विषय पर आपकी पकड़ उतनी ही मजबूत होगी। मैं रोजाना 10-12 घंटे पढ़ाई करता हूं।" इसके अलावा ऑल इंडिया रैंक 1 पाने वाले आयुष सिंघल भी राजस्थान से हैं।

टॉपर आयुष सिंघल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने संकाय सदस्यों को दिया और कहा कि उन्होंने विषय से संबंधित उनकी सभी शंकाओं को दूर किया, जिसके चलते उन्होंने 100 पर्सेंटाइल का ड्रीम स्कोर हासिल किया।

इनपुट-पीटीआई

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]