CG PAT 2025 Registration: छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए आवेदन का कल आखिरी दिन, जानें फीस, एग्जाम डेट

Santosh Kumar | April 20, 2025 | 03:30 PM IST | 2 mins read

सीजी पैट 2025 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। सीजी पीएटी प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा।

सीजी पीएटी 2025 एडमिट कार्ड 7 मई को जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीजी पीएटी 2025 एडमिट कार्ड 7 मई को जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (सीजी पीएटी) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो कल यानी 21 अप्रैल को बंद कर दी जाएगी। पात्र उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in के माध्यम से सीजी पीएटी 2025 आवेदन पत्र भर सकते हैं। सीजी पीएटी रजिस्ट्रेशन से संबंधित विवरण इस लेख में आगे दिए गए हैं।

सामान्य श्रेणी के छात्रों को सीजी पीएटी 2025 के लिए पंजीकरण कराने के लिए 300 रुपये का शुल्क देना होगा। यह शुल्क ओबीसी श्रेणी के लिए 250 रुपये और एससी/एसटी जैसी आरक्षित श्रेणियों के लिए 200 रुपये है।

CG PAT 2025 Exam Date: सीजी पैट 2025 एग्जाम डेट

सीजी पैट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी। रजिस्ट्रेशन खत्म होने के बाद उम्मीदवार 22 से 24 अप्रैल के बीच अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे। परीक्षा 15 मई को एक शिफ्ट में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगी।

सीजी पैट 2025 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा। कुल 200 प्रश्न होंगे और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा। गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।

Also readCG Vyapam Recruitment 2025: सीजी व्यापम ने सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों पर आवेदन शुरू

CG PAT 2025 Registration: पात्रता मानदंड, आयु सीमा

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करने वाले छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ने 12वीं में अनिवार्य विषय के रूप में PCM, PCB, कृषि विज्ञान, कृषि गणित, फसल उत्पादन या बागवानी में से किसी एक का अध्ययन किया हो।

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 12वीं में 50% अंकों के साथ सीजी पीएटी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग को 5% छूट मिलेगी। सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 25 वर्ष और आरक्षित वर्ग व महिलाओं के लिए 28 वर्ष है।

उम्मीदवारों को सीजी पीएटी पंजीकरण 2025 के लिए आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंडों की जांच करनी चाहिए। राज्य भर में लगभग 21 विश्वविद्यालयों में बीएससी कृषि की लगभग 1259 सीटें उपलब्ध हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications