JMI University Admission: जामिया यूनिवर्सिटी ने बीटेक, एमटेक कोर्स किया शुरू, जेईई स्कोर से मिलेगा प्रवेश

जेएमआई यूनिविर्सिटी में बीटेक प्रोग्राम के तहत इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रॉनिक एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग कोर्स में विद्यार्थियों को एडमिशन दिया जाएगा।

जेएमआई यूनिवर्सिटी का एमटेक इन डेटा साइंस प्रोग्राम एक पीजी पाठ्यक्रम है। (स्त्रोत- आधिकारिक 'एक्स')
जेएमआई यूनिवर्सिटी का एमटेक इन डेटा साइंस प्रोग्राम एक पीजी पाठ्यक्रम है। (स्त्रोत- आधिकारिक 'एक्स')

Abhay Pratap Singh | March 3, 2024 | 10:46 AM IST

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जेएमआई यूनिवर्सिटी) ने दो नए प्रोग्राम बीटेक और एमटेक कोर्स की शुरुआत की है। बीटेक पाठ्यक्रम में अभ्यर्थियों को जेईई मेन फाइनल रैंक के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार जेएमआई की आधिकारिक वेबसाइट पर https://jmicoe.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

बीटेक प्रोग्राम के तहत छात्र इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रॉनिक एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे। वहीं, एमटेक कार्यक्रम के तहत अभ्यर्थियों के लिए डेटा साइंसेज पाठ्यक्रम उपलब्ध कराया गया है। इन प्रोग्राम में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए जेईई द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा परिणाम घोषित होने के 10 दिन बाद एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा।

प्रवेश शुल्क-

बीटेक प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाले छात्रों को 1,50,000 रुपये सालाना फीस का भुगतान करना होगा। वहीं, एमटेक पाठ्यक्रम के लिए 54,000 रुपये वार्षिक शुल्क छात्रों से लिया जाएगा।

Also readJMI Admission 2024: जामिया मिलिया इस्लामिया ने यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए पंजीकरण किया शुरू

आवेदन लिंक-

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य उम्मीदवार जेएमआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://jmicoe.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जामिया द्वारा बीटेक और एमटेक कार्यक्रम शुरू करने का उद्देश्य योग्य इंजीनियर को तैयार करना और उन्हें नौकरी के योग्य बनाना है।

जामिया बीटेक और एमटेक कोर्स 2024:

  1. बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स- इस कोर्स की सहायता से स्टूडेंट को स्ट्रेटिजिक ट्रेड किया जाएगा। छात्र नैनो इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस और चिप की डिजाइन बनाने की चुनौती को समझेंगे। वहीं, यह प्रोग्राम करिकुलम आईसी व चिप डिजाइन इंडस्ट्रीज की जरूरत पर आधारित होगा।
  2. बीटेक इन इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग - इस पाठ्यक्रम की मदद से छात्रों को स्मार्ट ग्रिड, ऑटोनोमस मोबाइल सिस्टम, औद्योगिक नियंत्रण प्रणाली आदि जैसे साइबर-फिजिकल सिस्टम के लिए योग्य बनाना है।
  3. बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (डेटा साइंसेज)- यह कोर्स प्रोग्रामिंग भाषाओं, एल्गोरिदम, डेटाबेस सिस्टम, डेटा माइनिंग, सांख्यिकीय विश्लेषण और मशीन लर्निंग जैसे प्रमुख विषयों को कवर करने के लिए छात्रों को पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएगा।
  4. एमटेक इन डेटा साइंस- यह एक पीजी (पोस्टग्रेजुएस) पाठ्यक्रम है, जो डेटा साइंस की एडवांस स्टडी पर फोकस करेगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications