JMI Admission 2024: जामिया मिलिया इस्लामिया ने यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए पंजीकरण किया शुरू

Abhay Pratap Singh | February 22, 2024 | 02:50 PM IST | 1 min read

जेएमआई प्रवेश परीक्षा में डिस्क्रिप्टिव सेक्शन में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक व ऑब्जेक्टिव सेक्शन में 15 फीसदी लाने वाले उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

जेएमआई प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 25 अप्रैल से किया जाएगा। (स्त्रोत- आधिकारिक 'एक्स')
जेएमआई प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 25 अप्रैल से किया जाएगा। (स्त्रोत- आधिकारिक 'एक्स')

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) ने ग्रेजुएशन (यूजी) और पोस्टग्रेजुएशन (पीजी) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दिया है। जेएमआई यूजी - पीजी कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://jmi.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जेएमआई प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 मार्च 2024 निर्धारित की गई है। वहीं, अभ्यर्थी 4 अप्रैल से 10 अप्रैल 2024 तक आवेदन पत्र में हुई गलतियों में सुधार कर सकेंगे। जामिया मिलिया इस्लामिया यूजी एंड पीजी प्रवेश परीक्षा 25 अप्रैल से आयोजित होगी।

बताया गया कि एक प्रोग्राम के लिए कैंडिडेट एक ही आवेदन पत्र भर सकते हैं। किसी एक कार्यक्रम के लिए एक से अधिक आवेदन करने पर सभी आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे। जामिया मिलिया इस्लामिया ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में पीएचडी कार्यक्रम के लिए आयोजित होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के लिए अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी।

Also readCBSE 2024: दुबई में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का खुलेगा क्षेत्रीय कार्यालय, शिक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी

जेएमआई प्रवेश परीक्षा में डिस्क्रिप्टिव सेक्शन में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक व ऑब्जेक्टिव सेक्शन में 15 फीसदी लाने वाले उम्मीदवार ही साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे। इससे कम अंक प्राप्त उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान रहेगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।

बीटेक, बीआर्क, बीडीएस समेत कुछ अन्य प्रोग्रामों को छोड़कर जेएमआई द्वारा ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाता है। हालांकि, बीटेक के लिए जेईई मेन 2024 स्कोर व बीडीएस प्रोग्राम में प्रवेश के लिए नीट 2024 स्कोर के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications