जामिया ने फारसी विभाग में फीस में 41.41 प्रतिशत की वृद्धि की है, जिससे वार्षिक फीस 6,700 रुपये से बढ़कर 9,475 रुपये हो गई है।
Press Trust of India | March 20, 2025 | 11:32 AM IST
नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस में 16 से 41 प्रतिशत तक की वृद्धि की घोषणा की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फारसी विभाग में 41.41 प्रतिशत फीस वृद्धि की गई है, जिससे वार्षिक शुल्क 6,700 रुपये से बढ़कर 9,475 रुपये हो गया है।
अरबी विभाग की फीस में 37.15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे वार्षिक शुल्क 7,200 रुपये से बढ़कर 9,875 रुपये हो गया है। तुर्की और अन्य भाषाओं में बीए (ऑनर्स) सहित विदेशी भाषा कार्यक्रमों में भी इतने ही प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
राजनीति विज्ञान (एमए और बीए ऑनर्स), चार वर्षीय बीए (बहुविषयक) और बीकॉम (ऑनर्स) सहित सामाजिक विज्ञान पाठ्यक्रमों की वार्षिक फीस 7,425 रुपये से बढ़कर 9,875 रुपये हो गई है, यानी 32.99% की वृद्धि।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने बीएससी (बहुविषयक), भूगोल, गणित और भौतिकी सहित विज्ञान कार्यक्रमों की फीस में 34.29 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जिससे फीस 7,800 रुपये से बढ़कर 10,475 रुपये प्रति वर्ष हो गई है।
विश्वविद्यालय ने नए पाठ्यक्रम शुरू करने की भी घोषणा की है। इस वर्ष, छात्रों को सीयूईटी मेरिट के आधार पर 25 पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा - जिनमें 9 स्नातक, 5 स्नातकोत्तर, 8 डिप्लोमा और 3 उन्नत डिप्लोमा पाठ्यक्रम शामिल हैं।