IIT Roorkee: आईआईटी रुड़की ने 10वां सीआईआई इंडस्ट्रियल आईपी पुरस्कार जीता
आईआईटी रुड़की की यह उपलब्धि इसके मजबूत इनोवेशन इकोसिस्टम का परिणाम है, जो विश्व स्तरीय रिसर्च, उद्योगों के साथ सहयोग और बौद्धिक संपदा की सुरक्षा के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता को एकीकृत करता है।
Saurabh Pandey | December 13, 2024 | 01:49 PM IST
नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की को कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री यानी सीआईआई इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (आईपी) पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है, जिसमें इनोवेशन, आईपी मैनेजमेंट एवं अत्याधुनिक तकनीकों के व्यावसायीकरण में इसके योगदान को मान्यता दी गई है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार आईपी-सेवी (savvy) ईकोसिस्टम को बढ़ावा देने और भारत की तकनीकी उन्नति को आगे बढ़ाने में संस्थान की मंशा और नेतृत्व को दिखाता है।
आईआईटी रुड़की की यह उपलब्धि इसके मजबूत इनोवेशन इकोसिस्टम का परिणाम है, जो विश्व स्तरीय रिसर्च, उद्योगों के साथ सहयोग और बौद्धिक संपदा की सुरक्षा के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता को एकीकृत करता है। पिछले कुछ वर्षों में, संस्थान ने इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक बुनियादी ढांचा बनाया है, जो संकाय और छात्रों दोनों को उनके विचारों को व्यावसायिक रूप से वाइबल प्रौद्योगिकियों में बदलने में सहायता करता है।
समाज के लिए लाभकारी हो इनोवेशन
इस सफलता में योगदान देने वाला एक महत्वपूर्ण फैक्टर विभिन्न सरकारी योजनाओं का सक्रिय उपयोग रहा है, जिसने महत्वपूर्ण सहायता प्रदान की है, जिससे आईआईटी रुड़की को ऐसा वातावरण स्थापित करने में सहायता मिली है, जहां आईपी मैनेजमेंट और प्रौद्योगिकी व्यावसायीकरण को प्राथमिकता दी जाती है। इसका परिणाम एक समृद्ध इकोसिस्टम रहा है, जो नए बौद्धिक संपदाओं के निर्माण को बढ़ावा देता है और यह भी सुनिश्चित करता है कि ये इनोवेशन समाज को लाभान्वित करें।
प्रो. अक्षय द्विवेदी ने कहा कि इनोवेशन, आईपी मैनेजमेंट एवं प्रौद्योगिकी व्यावसायीकरण को बढ़ावा देने में आईआईटी रुड़की के प्रयास भारत के इनोवेशन एवं बौद्धिक संपदा के लिए वैश्विक केंद्र बनने के दृष्टिकोण के अनुरूप हैं। सीआईआई द्वारा यह मान्यता शैक्षणिक और औद्योगिक इनोवेशन में अग्रणी के रूप में संस्थान की स्थिति को और मजबूत करती है, जिससे आने वाले वर्षों में निरंतर सफलता का मार्ग खुलेगा।
सीआईआई आईपी अवार्ड मिलने पर बोले निदेशक-
आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. के. के. पंत ने कहा कि हमें सीआईआई आईपी अवार्ड 2024 प्राप्त करने पर बेहद गर्व है, जो आईआईटी रुड़की में आईपी-संचालित संस्कृति बनाने के हमारे निरंतर प्रयासों की मान्यता है। यह उपलब्धि हमारे संकाय, छात्रों और कर्मचारियों के अथक परिश्रम का प्रमाण है, जिन्होंने उन्नत विचारों को जीवन में लाने के लिए तालमेल से कार्य किया है।
दायर और स्वीकृत पेटेंट आवेदनों में वृद्धि
इस वर्ष आईआईटी रुड़की की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि आईपी फाइलिंग और स्वीकृत पेटेंट की रिकॉर्ड-तोड़ संख्या है। संस्थान ने आईपी उत्पादन में नए मानक स्थापित किए हैं, जिसमें दायर और स्वीकृत पेटेंट आवेदनों में पर्याप्त वृद्धि हुई है। यह सफलता संस्थान के शोध को मूर्त उत्पादों और समाधानों में बदलने पर ध्यान केंद्रित करने को दर्शाती है।
आईपी फाइलिंग के अलावा, आईआईटी रुड़की ने अपनी प्रौद्योगिकियों के व्यावसायीकरण में महत्वपूर्ण प्रगति की है। एक प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और नवाचार सेल के साथ, संस्थान ने अपने इनोवेशंस को बाजार में लाने के लिए उद्योग भागीदारों, स्टार्ट-अप और सरकारी एजेंसियों के साथ कई सहयोग की सुविधा प्रदान की है।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- JEE Advanced 2025: आईआईटी दिल्ली के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता
- JEE Main 2025: भारत में महिलाओं के लिए टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, फीस और सीट जानें
- CAT 2024: एमबीए एडमिशन के लिए टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट; जानें पात्रता मानदंड, फीस, प्रवेश प्रक्रिया
- CAT 2024: कैट एग्जाम में 80-90 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज, जानें फीस, पात्रता मानदंड
- JEE Main 2025: यूपी के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? फीस, एलिजिबिलिटी और प्लेसमेंट जानें
- NTA Report: एनटीए ने परीक्षा में सुधार संबंधी रिपोर्ट की जारी, विशेषज्ञों की हाई लेवल कमेटी ने की सिफारिशें
- NEET PG 2024: एमबीबीएस के बाद सबसे अधिक मांग वाले टॉप 5 पीजी मेडिकल कोर्स; फीस और एलिजिबिलिटी जानें
- REET 2024: रीट परीक्षा की कैसे करें तैयारी? जानें महत्वपूर्ण टिप्स, एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम, बेस्ट बुक्स
- JEE Main 2025: बीटेक में सबसे अच्छी 5 ब्रांच कौन सी हैं? संस्थान और फीस जानें
- Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में कैसे मिलता है प्रवेश? जानें पात्रता, फीस और चयन प्रक्रिया की जानकारी