IIT Kanpur Placement: आईआईटी कानपुर को प्लेसमेंट चरण-1 के पहले सप्ताह में 1,000 से अधिक नौकरी के प्रस्ताव मिले

Abhay Pratap Singh | December 9, 2024 | 07:46 PM IST | 1 min read

शीर्ष भर्तीकर्ताओं में ड्यूश बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंटेल, क्वालकॉम, फेडएक्स, मीशो, बीपीसीएल, माइक्रोसॉफ्ट, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, डाटाब्रिक्स, गूगल, अमेरिकन एक्सप्रेस, एसएलबी, माइक्रोन और रिलायंस शामिल हैं।

इस वर्ष, आईआईटी कानपुर में 22 छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय नौकरी हासिल की है। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स)
इस वर्ष, आईआईटी कानपुर में 22 छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय नौकरी हासिल की है। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स)

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT Kanpur) की ओर से प्लेसमेंट सत्र के पहले चरण की शुरुआत 1 दिसंबर, 2024 से की गई है। आईआईटी कानपुर को सात दिनों के भीतर 1,000 से अधिक नौकरी के प्रस्ताव मिले। वहीं, आईआईटी कानपुर प्लेसमेंट 2024 में इस वर्ष 22 छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय नौकरी हासिल की।

आईआईटी कानपुर प्लेसमेंट 2024 फेज 1 के सातवें दिन के अंत तक कुल 1,036 ऑफर प्राप्त हुए, जिनमें से 963 ऑफर स्वीकार किए गए। इनमें कैंपस प्लेसमेंट और प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) शामिल हैं।

इस वर्ष के प्लेसमेंट सत्र ने विभिन्न उद्योगों से भर्तीकर्ताओं की एक शानदार सूची को आकर्षित किया है, जिनमें ड्यूश बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंटेल, क्वालकॉम, फेडएक्स, मीशो, बीपीसीएल, माइक्रोसॉफ्ट, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, डेटाब्रिक्स, गूगल, अमेरिकन एक्सप्रेस, एनपीसीआई, एसएलबी, माइक्रोन और रिलायंस शामिल हैं।

Also readIIT Kanpur Campus Placements: आईआईटी कानपुर को कैंपस प्लेसमेंट सीजन के पहले दिन मिले 579 ऑफर

आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि, “छात्र प्लेसमेंट कार्यालय द्वारा किए गए निरंतर प्रयास, जैसे कि पूर्व छात्रों के साथ संपर्क को मजबूत करना, स्टार्टअप्स के साथ जुड़ना तथा नए भर्तीकर्ताओं तक पहुंच का विस्तार करना इस प्लेसमेंट सीजन की सफलता में महत्वपूर्ण रहे हैं।”

IITK के स्टूडेंट प्लेसमेंट ऑफिस के चेयरमैन प्रोफेसर राजू कुमार गुप्ता ने कहा, “नए उद्योग से कनेक्शन बनाकर और उभरते क्षेत्रों में अवसरों की खोज करके, हमने अपने छात्रों के लिए क्षितिज का विस्तार किया है। हम इस गति को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और आशावादी है कि शैक्षणिक वर्ष 2024-25 का प्लेसमेंट सत्र सफलता के मामले में एक ऐतिहासिक वर्ष होगा।”

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications