IIT Roorkee: आईआईटी रुड़की, सी-डॉट एवं आईआईटी मंडी साथ मिलकर विकसित करेंगे सेल-फ्री 6जी नेटवर्क
इस कार्यक्रम में सी-डॉट के सीईओ डॉ. राजकुमार उपाध्याय, प्रमुख अन्वेषक - आईआईटी रुड़की के डॉ. अभय कुमार साह, सह-अन्वेषक - आईआईटी मंडी के डॉ. आदर्श पटेल तथा सी-डॉट के निदेशक डॉ. पंकज कुमार दलेला उपस्थित थे।
Saurabh Pandey | August 1, 2024 | 12:39 PM IST
नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटी रुड़की) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मंडी (आईआईटी मंडी) के साथ मिलकर भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (डॉट) के प्रमुख दूरसंचार अनुसंधान एवं विकास केंद्र, सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) के साथ सेल-फ्री 6G एक्सेस पॉइंट्स के विकास के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
यह समझौता भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की दूरसंचार प्रौद्योगिकी विकास निधि (टीटीडीएफ) योजना के तहत किया गया है, जिसे दूरसंचार उत्पादों एवं समाधानों के प्रौद्योगिकी डिजाइन, विकास, व्यावसायीकरण में शामिल घरेलू कंपनियों, भारतीय स्टार्टअप, शिक्षाविदों तथा अनुसंधान एवं विकास संस्थानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस योजना का उद्देश्य किफायती ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवाओं को सक्षम बनाना है, जो पूरे भारत में डिजिटल डिवाइड को पाटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मोबाइल नेटवर्क को मिलेगी मजबूती
पारंपरिक मोबाइल नेटवर्क सेलुलर टोपोलॉजी का उपयोग करते हैं, जिसमें प्रत्येक सेल को मोबाइल ग्राहकों की सेवा के लिए 4जी/5जी जैसे एकल बेस स्टेशन द्वारा सेवा दी जाती है। 'सेल-फ्री' मैसिव एमआईएमओ (मल्टीपल-इनपुट एवं मल्टीपल-आउटपुट) एक ही समय में कई उपयोगकर्ता उपकरणों की सेवा करने के लिए एक विशाल क्षेत्र में कई एक्सेस पॉइंट (एपी) तैनात करके सेल व सेल सीमाओं को खत्म करता है।
इस कार्यक्रम में डॉ. साह एवं डॉ. पटेल ने प्रधानमंत्री के भारत 6जी विजन के अनुरूप अगली पीढ़ी की संचार प्रौद्योगिकियों को आगे बढ़ाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। उन्होंने इस शोध पर सहयोग करने के अवसर के लिए डीओटी एवं सी-डॉट के प्रति आभार व्यक्त किया, और इस बात पर जोर दिया कि यह दूरसंचार क्षेत्र में अत्याधुनिक अनुसंधान क्षमताओं और बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के प्रयासों को बल देता है।
आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. के.के. पंत ने कहा, "सी-डॉट के साथ यह साझेदारी अत्याधुनिक दूरसंचार प्रौद्योगिकियों के स्वदेशी विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण कदम है। आईआईटी रुड़की को इस पहल का नेतृत्व करने पर गर्व है।
इस कार्यक्रम में सी-डॉट के सीईओ डॉ. राजकुमार उपाध्याय , प्रमुख अन्वेषक - आईआईटी रुड़की के डॉ. अभय कुमार साह , सह-अन्वेषक - आईआईटी मंडी के डॉ. आदर्श पटेल तथा सी-डॉट के निदेशक डॉ. पंकज कुमार दलेला उपस्थित थे।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम और आईआईटी एमबीए के लिए किसे चुनें? जानें विस्तृत विश्लेषण, प्लेसमेंट, सैलरी पैकेज
- Career Outlook Report: करियर आउटलुक रिपोर्ट जारी, फ्रेशर्स और जॉब मार्केट के बीच अंतर कम करना लक्ष्य
- CAT Exam 2024: कैट स्कोर से एमबीए कोर्स में प्रवेश देने वाले टॉप संस्थान; शुल्क और चयन प्रक्रिया जानें
- CLAT 2025 Exam Date: क्लैट परीक्षा 1 दिसंबर को; अंतिम समय में कैसे करें तैयारी, जानें प्रमुख विषय
- CAT 2024 Preparation Tips: अंतिम समय में कैट परीक्षा की तैयारी कैसे करें? आईआईएम के लिए आवश्यक स्कोर जानें
- UP Scholarship 2024-25: यूपी छात्रवृत्ति क्या है? किसे मिलेगी आर्थिक सहायता, जानें प्रोसेस, पात्रता, दस्तावेज
- JEE Main Qualifying Cutoff 2025: जेईई मेन क्वालीफाइंग कटऑफ क्या होगी? निर्धारित करने वाले फैक्टर, प्रकार जानें
- NExT Preparation Tips: नेशनल एग्जिट टेस्ट की तैयारी कैसे करें? नेक्स्ट परीक्षा पैटर्न जानें
- JEE Main Application 2025: पहले दो हफ्तों में सबसे कम मिले आवेदन, जानें वजह? दो महीने में कैसे करें तैयारी