Saurabh Pandey | July 27, 2024 | 03:35 PM IST | 2 mins read
इस वर्ष के दीक्षांत समारोह में स्नातक होने वाली महिला छात्रों के अनुपात में वृद्धि हुई है, जो 2022 में 18.84% से बढ़कर 2024 में 23.16% हो गया है, जो लैंगिक विविधता और समावेशन के प्रति आईआईटी रूड़की की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
नई दिल्ली : आईआईटी रूड़की का 24वां दीक्षांत समारोह संपन्न हो चुका है। इस कार्यक्रम में संस्थान और उसके स्नातकों की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। आईआईटी रूड़की के कुल 2513 छात्रों (1931 पुरुष और 582 महिला) को दीक्षांत समारोह के दौरान विभिन्न विषयों में डिग्रियां प्रदान की गईं।
इस वर्ष के दीक्षांत समारोह में स्नातक होने वाली महिला छात्रों के अनुपात में वृद्धि हुई है, जो 2022 में 18.84% से बढ़कर 2024 में 23.16% हो गया है, जो लैंगिक विविधता और समावेशन के प्रति आईआईटी रूड़की की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बी.टेक. स्नातक अचिंत्य नाथ ने जेईई एडवांस के माध्यम से प्रवेश लेने वाले यूजी छात्रों के बीच उच्चतम सीजीपीए प्राप्त कर प्रतिष्ठित राष्ट्रपति स्वर्ण पदक सम्मान हासिल किया है। इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में बी.टेक. स्नातक पार्थ सारथी मिश्रा ने जेईई एडवांस्ड के माध्यम से प्रवेश लेने वाले यूजी छात्रों के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन कर निदेशक का स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।
आईआईटी रूड़की के 24वें दीक्षांत समारोह में प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए आईआईटी रूड़की के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष बीवीआर मोहन रेड्डी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण अवसर पर हमारे सभी स्नातकों को बधाई देना मेरे लिए सम्मान की बात है। आपकी कड़ी मेहनत, समर्पण और जुनून ने आपको इस मुकाम तक पहुंचाया है।
दीक्षांत समारोह की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए आईआईटी रूड़की के निदेशक प्रो. के.के. पंत ने स्नातकों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने मजबूत उद्योग-अकादमिक सहयोग, माइक्रोन सेमीकंडक्टर लैब के उद्घाटन और ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी और नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए भारी उद्योग मंत्रालय के साथ AARTI पर उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना का उल्लेख किया।
आईआईटी रूड़की के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नैसकॉम की अध्यक्ष सुश्री देबजानी घोष मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष बीवीआर मोहन रेड्डी ने की।
दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए नैसकॉम की अध्यक्ष और मुख्य अतिथि सुश्री देबजानी घोष ने कहा कि आईआईटी रूड़की के स्नातकों और उनके परिवारों को बधाई दी। आज का दिन आपके जीवन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि आप इतिहास के एक महत्वपूर्ण क्षण में दुनिया में कदम रख रहे हैं।