IIT Roorkee 24th Convocation: आईआईटी रूड़की का 24वीं दीक्षांत समारोह संपन्न, 2513 छात्रों दी गईं डिग्रियां

इस वर्ष के दीक्षांत समारोह में स्नातक होने वाली महिला छात्रों के अनुपात में वृद्धि हुई है, जो 2022 में 18.84% से बढ़कर 2024 में 23.16% हो गया है, जो लैंगिक विविधता और समावेशन के प्रति आईआईटी रूड़की की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए नैसकॉम की अध्यक्ष ने स्नातकों और उनके परिवारों को बधाई दी।दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए नैसकॉम की अध्यक्ष ने स्नातकों और उनके परिवारों को बधाई दी।

Saurabh Pandey | July 27, 2024 | 03:35 PM IST

नई दिल्ली : आईआईटी रूड़की का 24वां दीक्षांत समारोह संपन्न हो चुका है। इस कार्यक्रम में संस्थान और उसके स्नातकों की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। आईआईटी रूड़की के कुल 2513 छात्रों (1931 पुरुष और 582 महिला) को दीक्षांत समारोह के दौरान विभिन्न विषयों में डिग्रियां प्रदान की गईं।

स्नातक कार्यक्रमों में 1277 छात्रों को मिला सम्मान

  • बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी – 1121
  • इंटीग्रेटेड मास्टर ऑफ साइंस - 68
  • इंटीग्रेटेड मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी - 61
  • बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर - 22
  • एकीकृत दोहरी डिग्री - 5

स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में 794 छात्र सम्मानित

  • मास्टर ऑफ साइंस - 151
  • मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन - 82
  • मास्टर ऑफ डिजाइन (औद्योगिक डिजाइन) – 15
  • मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर – 15
  • मास्टर ऑफ अर्बन एंड रूरल प्लानिंग - 13
  • नवाचार प्रबंधन में मास्टर - 6
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा - 1
  • मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी - 511

442 छात्रों को पीचडी डिग्री

  • डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी - 438
  • डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (डबल डॉक्टरेट) – 1
  • डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी (दोहरी डिग्री (एम.टेक. + पीएच.डी.) कार्यक्रम) – 2
  • डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी (दोहरी डिग्री (एम.यू.आर.पी. + पीएच.डी.) कार्यक्रम) - 1

स्नातक महिला छात्रों के अनुपात में वृद्धि

इस वर्ष के दीक्षांत समारोह में स्नातक होने वाली महिला छात्रों के अनुपात में वृद्धि हुई है, जो 2022 में 18.84% से बढ़कर 2024 में 23.16% हो गया है, जो लैंगिक विविधता और समावेशन के प्रति आईआईटी रूड़की की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Background wave

गोल्ड मेडल हासिल करने वाले छात्र

कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बी.टेक. स्नातक अचिंत्य नाथ ने जेईई एडवांस के माध्यम से प्रवेश लेने वाले यूजी छात्रों के बीच उच्चतम सीजीपीए प्राप्त कर प्रतिष्ठित राष्ट्रपति स्वर्ण पदक सम्मान हासिल किया है। इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में बी.टेक. स्नातक पार्थ सारथी मिश्रा ने जेईई एडवांस्ड के माध्यम से प्रवेश लेने वाले यूजी छात्रों के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन कर निदेशक का स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।

आईआईटी रूड़की के 24वें दीक्षांत समारोह में प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए आईआईटी रूड़की के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष बीवीआर मोहन रेड्डी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण अवसर पर हमारे सभी स्नातकों को बधाई देना मेरे लिए सम्मान की बात है। आपकी कड़ी मेहनत, समर्पण और जुनून ने आपको इस मुकाम तक पहुंचाया है।

दीक्षांत समारोह की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए आईआईटी रूड़की के निदेशक प्रो. के.के. पंत ने स्नातकों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने मजबूत उद्योग-अकादमिक सहयोग, माइक्रोन सेमीकंडक्टर लैब के उद्घाटन और ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी और नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए भारी उद्योग मंत्रालय के साथ AARTI पर उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना का उल्लेख किया।

Also read IIT Madras 61st Convocation: आईआईटी मद्रास के 61वें दीक्षांत समारोह में 2,636 छात्रों को मिली स्नातक की डिग्री

आईआईटी रूड़की के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नैसकॉम की अध्यक्ष सुश्री देबजानी घोष मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष बीवीआर मोहन रेड्डी ने की।

दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए नैसकॉम की अध्यक्ष और मुख्य अतिथि सुश्री देबजानी घोष ने कहा कि आईआईटी रूड़की के स्नातकों और उनके परिवारों को बधाई दी। आज का दिन आपके जीवन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि आप इतिहास के एक महत्वपूर्ण क्षण में दुनिया में कदम रख रहे हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications