IIT Roorkee: आईआईटी रूड़की 5 सिंतबर को मनाएगा 25वीं दीक्षांत समारोह, 2614 छात्रों को मिलेंगी डिग्रियां

Saurabh Pandey | September 2, 2025 | 03:18 PM IST | 1 min read

आईआईटी के 25वें दीक्षांत समारोह से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, प्रोफेसर के.के. पंत ने दीक्षांत समारोह के लिए एक प्रचार वीडियो भी लॉन्च किया, जिसमें कार्यक्रम के विवरण, संस्थान की उपलब्धियों और इसके छात्रों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।

इस वर्ष 2,614 स्नातकों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी।
इस वर्ष 2,614 स्नातकों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी।

नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की शुक्रवार, 5 सितंबर 2025 को अपना 25वां दीक्षांत समारोह मनाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. जितेंद्र सिंह, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपस्थित रहेंगे। उनके साथ प्रोफेसर (डॉ.) निर्मलजीत सिंह कलसी, आईएएस (सेवानिवृत्त), पूर्व अध्यक्ष, एनसीवीईटी, भारत सरकार, पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव, पंजाब, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिशासक परिषद अध्यक्ष डॉ. बीवीआर मोहन रेड्डी करेंगे। पंकज अग्रवाल, सचिव, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार दूसरे सत्र के दौरान आयोजित होने वाले पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

IIT Roorkee Convocation 2025: पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस

इस भव्य आयोजन की पूर्व संध्या पर आज यानी 2 सितंबर 2025 को, आईआईटी रुड़की के जेम्स थॉमसन भवन स्थित सीनेट हॉल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. के.के. पंत ने की, जिसमें उप निदेशक प्रो. उदय प्रताप सिंह एंव शैक्षणिक मामले कुलशासक प्रो. एन.के. नवानी भी उपस्थित रहे।

IIT Roorkee Convocation 2025: 2,614 स्नातकों को दी जाएंगी डिग्रियां

स्नातक वर्ग के बारे में जानकारी साझा करते हुए, आईआईटी रुड़की के शैक्षणिक मामले कुलशासक, प्रो. नवानी ने कहा कि इस वर्ष 2,614 स्नातकों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी, जिनमें 1,267 स्नातक स्तर पर, 847 स्नातकोत्तर स्तर पर एंव 500 पीएचडी स्कॉलर्स (संयुक्त एंव दोहरी उपाधियों सहित) शामिल हैं।

इनमें से 602 छात्राएं हैं, जिनमें 248 स्नातक, 176 स्नातकोत्तर और 178 पीएच.डी. शोधार्थी शामिल हैं। प्रत्येक स्नातक आईआईटी रुड़की की ज्ञान, नवाचार एंव सामाजिक प्रभाव की परंपरा को आगे बढ़ाता है।

आईआईटी के 25वें दीक्षांत समारोह से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, प्रोफेसर के.के. पंत ने दीक्षांत समारोह के लिए एक प्रचार वीडियो भी लॉन्च किया, जिसमें कार्यक्रम के विवरण, संस्थान की उपलब्धियों और इसके छात्रों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications