SBI PO Main Exam 2025: एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा तिथि घोषित, शिफ्ट टाइमिंग्स जानें

Saurabh Pandey | September 2, 2025 | 01:04 PM IST | 1 min read

एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड 2025 सितंबर के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से अपना एसबीआई पीओ मुख्य एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

एसबीआई ने 1 सितंबर, 2025 को SBI PO प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025 जारी कर दिया है। (आधिकारिक वेबसाइट)
एसबीआई ने 1 सितंबर, 2025 को SBI PO प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025 जारी कर दिया है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने पीओ मुख्य परीक्षा तिथि 2025 जारी कर दी है। एसबीआई द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा 13 सितंबर, 2025 को आयोजित होने वाली है।

इससे पहले एसबीआई ने 1 सितंबर, 2025 को पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025 जारी कर दिया है। परीक्षा में सफल घोषित किए गए सभी उम्मीदवारों के लिए, एसबीआई अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 7 से 10 दिन पहले एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड 2025 जारी करेगा।

एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा में रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड, डेटा विश्लेषण और व्याख्या, सामान्य/अर्थशास्त्र/बैंकिंग जागरूकता, अंग्रेजी भाषा और एक वर्णनात्मक पेपर जैसे विषय शामिल हैं।

SBI PO Mains Admit Card: एडमिट कार्ड विवरण

एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड 2025 सितंबर के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से अपना एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा कॉल लेटर 2025 डाउनलोड कर सकेंगे।

Also read SBI PO Prelims Result 2025: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, sbi.co.in पर देखें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर

एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण संख्या/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है और इसमें परीक्षा केंद्र का पता, रिपोर्टिंग समय, शिफ्ट विवरण और उम्मीदवार के क्रेडेंशियल जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होती है।

SBI PO Recruitment 2025: परीक्षा पैटर्न

एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निर्धारित अंकों का एक-चौथाई अंक काटा जाएगा।

SBI PO Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

एसबीआई पीओ 2025 भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 541 रिक्तियों को भरना है, जिनमें 500 नियमित और 41 बैकलॉग रिक्तियां शामिल हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications