UPSSSC PET Admit Card 2025: यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड जल्द जारी होने की संभावना, 6 सितंबर से परीक्षा

Saurabh Pandey | September 1, 2025 | 09:36 AM IST | 2 mins read

आयोग ने हाल ही में गूगल स्टोर पर एक ऐप लॉन्च किया है। उम्मीदवार इस एंड्रॉइड ऐप के जरिए भी परीक्षा शहर और एडमिट कार्ड जारी होने पर डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएसएसएससी ने आधिकारिक वेबसाइट पर सिटी इंटिमेशन स्लिप पहले ही जारी कर दी है। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूपीएसएसएससी ने आधिकारिक वेबसाइट पर सिटी इंटिमेशन स्लिप पहले ही जारी कर दी है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) जल्द ही प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) एडमिट कार्ड 2025 जारी कर सकता है। यूपी पीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से जारी होने पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि आयोग द्वारा एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि और समय अभी तक साझा नहीं किया गया है।

यूपीएसएसएससी ने आधिकारिक वेबसाइट पर सिटी इंटिमेशन स्लिप पहले ही जारी कर दी है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर इसे देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग ने हाल ही में गूगल स्टोर पर एक ऐप लॉन्च किया है। उम्मीदवार इस एंड्रॉइड ऐप के जरिए भी परीक्षा शहर और एडमिट कार्ड जारी होने पर डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक जिन अभ्यर्थियों ने पीईटी 2025 के लिए आवेदन किया है, उन्हें एक ई-मेल भी भेजा गया है। इस ई-मेल में एक लिंक दिया गया है, जिस पर क्लिक करने के बाद अभ्यर्थी को कैप्चा कोड भरना होगा। इसके बाद उनका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड करके वे प्रिंटआउट निकाल सकते हैं। इसका उद्देश्य उम्मीदवारों को वेबसाइट पर बार-बार लॉगिन करने में दिक्कत न हो।

UPSSSC PET Admit Card 2025: एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया

  • यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अपना एडमिट कार्ड चेक करें और उसे डाउनलोड करें।
  • यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

UPSSSC PET 2025: परीक्षा तिथियां

यूपीएसएसएससी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 6 और 7 सितंबर, 2025 को राज्य भर के 48 जिलों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।

Also read UPSSSC Mobile App 2025: यूपीएसएसएससी ने शुरू किया मोबाइल ऐप, परीक्षा से जुड़ी मिलेगी हर जानकारी

UPSSSC PET 2025: पीईटी स्कोर की वैधता

यूपीएसएसएससी पीईटी स्कोर की वैधता अवधि परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड होने की तिथि से 3 वर्ष है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications