Saurabh Pandey | August 29, 2025 | 06:39 PM IST | 1 min read
आयोग ने पहली बार अभ्यर्थियों के पंजीकृत ईमेल पर परीक्षा जिलों की अग्रिम सूचना भेजी है। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद, अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र इस ऐप के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकेंगे।
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने अभ्यर्थियों के लिए आधिकारिक तौर पर अपना मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिया है। इस नए ऐप से अभ्यर्थियों को परीक्षा से संबंधित सभी अपडेट, जैसे परीक्षा कार्यक्रम, एडमिट कार्ड, परिणाम और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं सीधे अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त करना आसान हो जाएगा।
यह एंड्रॉयड ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और आगामी यूपीएसएसएससी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सभी अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.Upsssc 2025.kotlintesting1 के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
आयोग की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को यह भी सूचित किया जाता है कि आयोग के विज्ञापन संख्या-01-परीक्षा/2025, प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 की लिखित परीक्षा 6 और 7 सितम्बर, 2025 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। अभ्यर्थी प्रश्नगत परीक्षा के लिए परीक्षा जनपद की अग्रिम सूचना इस एंड्रॉयड ऐप के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
आयोग द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 के प्रवेश पत्र मुख्य वेबसाइट पर जारी करने के बाद अभ्यर्थी आयोग की मुख्य वेबसाइट के साथ ही एंड्रॉयड ऐप के माध्यम से भी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
यूपीएसएसएससी पीईटी प्रवेश पत्र जारी होने के बाद, अभ्यर्थी निम्नलिखित माध्यमों से डाउनलोड कर सकेंगे -