AAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में GATE डिग्रीधारकों के लिए नौकरी, पात्रता मानदंड जानें

Saurabh Pandey | August 29, 2025 | 03:22 PM IST | 2 mins read

एएआई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले, उम्मीदवार को अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकृत करना होगा। एक बार पंजीकरण हो जाने के बाद, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर नहीं बदले जा सकेंगे।

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले, उम्मीदवार को अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकृत करना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले, उम्मीदवार को अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकृत करना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने जूनियर एग्जिक्यूटिव के 976 पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aai.aero के माध्यम से इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 27 सितंबर 2025 है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया जेई भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 27 सितंबर 2025 को अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर "कैरियर" टैब के अंतर्गत उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। किसी भी परिस्थिति में आवेदन जमा करने का कोई अन्य माध्यम/तरीका स्वीकार्य नहीं होगा।

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले, उम्मीदवार को अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकृत करना होगा। एक बार पंजीकरण हो जाने के बाद, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर नहीं बदले जा सकेंगे। उम्मीदवारों को सूचना उनके पंजीकृत ईमेल आईडी/मोबाइल नंबर पर ही दी जाएगी। इसलिए उनका ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर मान्य होना चाहिए और भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक सक्रिय रहना चाहिए।

ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर बदलने के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित सभी पत्राचार पंजीकृत ईमेल आईडी/एएआई वेबसाइट पर किए जाएंगे, जिसमें शॉर्टलिस्ट होने पर आवेदन सत्यापन के लिए कॉल लेटर और चयनित होने पर ऑफर लेटर डाउनलोड करने की सूचना भी शामिल है।

AAI JE Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

एएआई जेई भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन श्रेणी के उम्मीदवारों और एएआई में एक वर्ष का अपरेंटिस ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरा कर चुके प्रशिक्षुओं और महिला उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

AAI JE Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

  • जूनियर एग्जिक्यूटिव (आर्किटेक्चर) - 11 पद
  • जूनियर एग्जिक्यूटिव (इंजीनियरिंग-सिविल) - 199 पद
  • जूनियर एग्जिक्यूटिव (इंजीनियरिंग-विद्युत) - 208 पद
  • जूनियर एग्जिक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स) - 527 पद
  • जूनियर एग्जिक्यूटिव (सूचना प्रौद्योगिकी) - 31 पद
  • कुल पदों की संख्या - 976

AAI Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया जानें

  • सबसे पहले एएआई की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाएं।
  • अब "करियर" सेक्शन में जाएं और "रिक्रूटमेंट" पर क्लिक करें।
  • एएआई जूनियर एग्जीक्यूटिव भर्ती 2025 लिंक चुनें।
  • अब ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
  • आवेदन फॉर्म की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें और उसे जमा कर दें।
  • अब जमा किए गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट डाउनलोड करके रख लें।

Also read UP Home Guard Jobs: यूपी में 44 हजार होमगार्ड पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया, सीएम योगी के निर्देश

AAI JE Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

क्रम संख्या
पद का नाम
शैक्षणिक योग्यता
GATE पेपर / कोड
मान्य GATE वर्ष
1
जूनियर एग्जिक्यूटिव (आर्किटेक्चर)
आर्किटेक्चर में स्नातक डिग्री एवं आर्किटेक्चर परिषद से पंजीकृत
आर्किटेक्चर (AR)
2023, 2024, 2025
2
जूनियर एग्जिक्यूटिव (इंजीनियरिंग - सिविल)
सिविल इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में स्नातक डिग्री
सिविल इंजीनियरिंग (CE)
2023, 2024, 2025
3
जूनियर एग्जिक्यूटिव
(इंजीनियरिंग - विद्युत)
विद्युत इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में स्नातक डिग्री
इलेक्ट्रिकल (EE)
2023, 2024, 2025
4
जूनियर एग्जिक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स)
इलेक्ट्रॉनिक्स / टेलीकम्यूनिकेशन / इलेक्ट्रिकल विषयों में स्नातक डिग्री
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन (EC)
2023, 2024, 2025
5
जूनियर एग्जिक्यूटिव (सूचना प्रौद्योगिकी)
i) कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर इंजीनियरिंग / आईटी / इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग स्नातक डिग्री अथवा
ii) कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर (MCA)
कंप्यूटर साइंस (CS)
2023, 2024, 2025

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications