HTET 2025 Result: एचटेट रिजल्ट अगले सप्ताह होगा जारी, बायोमेट्रिक में फेल अभ्यर्थियों के रोके जाएंगे पारिणाम

Santosh Kumar | August 29, 2025 | 12:43 PM IST | 2 mins read

बोर्ड के चेयरमैन पवन कुमार ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों के बायोमेट्रिक्स का मिलान नहीं हुआ है, उनकी सूची तैयार की जा रही है।

बीएसईएच द्वारा एचटीईटी 2025 परीक्षा 30 और 31 जुलाई 2025 को आयोजित की गई। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
बीएसईएच द्वारा एचटीईटी 2025 परीक्षा 30 और 31 जुलाई 2025 को आयोजित की गई। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (बीएसईएच) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) 2025 रिजल्ट जल्द घोषित करने की तैयारी पूरी कर ली है। बोर्ड अध्यक्ष के अनुसार, एचटीईटी के परिणाम अगले सप्ताह तक आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी कर दिए जाएंगे। बीएसईएच द्वारा एचटीईटी 2025 परीक्षा 30 और 31 जुलाई 2025 को आयोजित की गई।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, बीएसईएच अध्यक्ष ने पुष्टि की कि जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है और बोर्ड द्वारा सूचीबद्ध हैं, उन्हें 25 और 26 अगस्त को क्षेत्रीय जिला केंद्रों पर बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए उपस्थित होना आवश्यक था।

HTET 2025 Result: बोर्ड के चेयरमैन ने क्या कहा?

बोर्ड के चेयरमैन पवन कुमार ने बताया कि सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जिन परीक्षार्थियों के बायोमेट्रिक्स का मिलान नहीं हुआ है, उनकी सूची तैयार की जा रही है। बायोमेट्रिक सत्यापन में फेल होने वाले परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोक दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को ऐसे मामलों के रूप में माना जाएगा जहां परीक्षा किसी और ने लिखी हो। एचटीईटी रिजल्ट की अंतिम संकलन प्रक्रिया में 3-4 दिन लगने की उम्मीद है, जिसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Also readHTET 2025 Result: एचटेट रिजल्ट पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी के लिए जल्द जारी होने की उम्मीद, पासिंग मार्क्स जानें

BSEH HTET Result 2025: परिणाम पीडीएफ प्रारूप में होगा जारी

सत्यापन के लिए उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड जैसे वैध फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य था। परीक्षा बोर्ड द्वारा पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी स्तरों पर आयोजित की जाती है।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रोल नंबर, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके अपना परिणाम और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परिणाम पीडीएफ में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे।

स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, विषयवार अंक, कुल अंक और योग्यता की स्थिति दर्ज होगी। बीएसईएच ने 1 अगस्त 2025 को प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी की थी और आपत्तियों के लिए 6 अगस्त तक का समय दिया गया था।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications