IIT Madras Admission: खेल कोटे से यूजी कोर्स में प्रवेश; जेईई एडवांस्ड के सफल अभ्यर्थियों के लिए अवसर
Santosh Kumar | June 13, 2024 | 03:35 PM IST | 2 mins read
इस निर्णय के साथ, आईआईटी मद्रास भारत का पहला आईआईटी बन गया है जिसने खिलाड़ियों के लिए अलग कोटा शुरू किया है। संस्थान की इस पहल से योग्य छात्रों को अपने खेल में उत्कृष्टता जारी रखते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी मद्रास) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए 'स्पोर्ट्स एक्सीलेंस एडमिशन' (एसईए) शुरू करने की घोषणा की है। संस्थान अपने प्रत्येक स्नातक पाठ्यक्रम में भारतीय नागरिकों के लिए दो अतिरिक्त सीटें प्रदान करेगा, जिनमें से एक विशेष रूप से महिला छात्रों के लिए आरक्षित होगी। जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस निर्णय के साथ, IIT मद्रास खिलाड़ियों के लिए अलग कोटा शुरू करने वाला भारत का पहला आईआईटी बन गया है। आईआईटी मद्रास की इस पहल से योग्य छात्रों को अपने खेल में उत्कृष्टता जारी रखते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
प्रवेश प्रक्रिया के लिए, छात्र को जेईई (एडवांस्ड) उत्तीर्ण करना होगा, लेकिन संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) पोर्टल के माध्यम से नहीं, बल्कि आईआईटी मद्रास ने 11 जून को इसके लिए एक अलग पोर्टल लॉन्च किया है।
इसके लिए उम्मीदवारों को जेईई (एडवांस्ड) में कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) या कैटेगरी-वाइज रैंक लिस्ट में जगह बनानी होगी। उम्मीदवारों को अपनी कक्षा 12 की परीक्षा में न्यूनतम आवश्यक अंक भी हासिल करने होंगे। उम्मीदवारों को पिछले 4 वर्षों में किसी भी राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में खेल उपलब्धियों में कम से कम एक पदक अर्जित करना आवश्यक है।
Also read IIT Madras: आईआईटी मद्रास बीएस ग्रेजुएट्स के पहले बैच का समापन, छात्रों को मिला सर्टिफिकेट सम्मान
IIT Madras Admission: आवेदन विंडो ओपन
बीटेक/बीएस और इंटीग्रेटेड डिग्री जैसे यूजी कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए पात्र उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.iitm.ac.in/sea पर जा सकते हैं। आईआईटी मद्रास के निदेशक वी. कामकोटी ने कहा, "खेल न केवल युवाओं को अच्छा स्वास्थ्य और अनुशासन सिखाते हैं, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से भी मजबूत बनाते हैं ताकि वे सफलता और असफलता को संभाल सकें।"
इसके अलावा, खेल उन्हें दृढ़ता और कड़ी मेहनत के माध्यम से असफलताओं को सफलता में बदलना सिखाते हैं। खेल कोटा हमारे परिसर में ऐसे गुणों वाले युवाओं की उपस्थिति सुनिश्चित करेगा, जो अन्य बच्चों के लिए रोल मॉडल बनेंगे।" खेलों की एक विशेष सूची में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर एक अलग 'खेल रैंक सूची' (एसआरएल) तैयार की जाएगी। इस सूची के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी।
अगली खबर
]NEET Supreme Court Hearing: 1563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स रद्द, 23 जून को दोबारा होगी परीक्षा, पढ़ें पूरी खबर
एनटीए ने कहा कि 23 जून को दोबारा परीक्षा होगी, जिसके बाद काउंसलिंग होगी। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि केवल वही छात्र (1563) शामिल होंगे जिन्हें ग्रेस मार्किंग मिली है।
Santosh Kumar | 2 mins readविशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट