Abhay Pratap Singh | December 31, 2025 | 11:33 AM IST | 2 mins read
सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 आंसर की की सहायता से उम्मीदवार अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की विंडो कल बंद कर दी जाएगी। सीएसआईआर नेट दिसंबर प्रोविजनल आंसर की पर चुनौतियां दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपये नॉन-रिफंडेबल प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा।
सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर उत्तर कुंजी 30 दिसंबर, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जारी की गई थी। सीएसआईआर यूजीसी नेट आंसर की आपत्ति पोर्टल लॉगिन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या, पासवर्ड और स्क्रीन पर उपलब्ध कैप्चाकोड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
समय-सीमा के भीतर उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा के बाद एनटीए अंतिम उत्तर कुंजी और सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 रिजल्ट घोषित करेगा। सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा 18.12.2025 को देशभर में 2,12,552 उम्मीदवारों के लिए सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी।
किसी कैंडिडेट की चुनौती सही पाई जाती है, तो आंसर की को रिवाइज किया जाएगा और सभी कैंडिडेट्स के जवाबों पर उसी के अनुसार लागू किया जाएगा। सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 आंसर की की सहायता से उम्मीदवार अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को यूजीसी नेट दिसंबर प्रोविजनल आंसर की आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 30 दिसंबर, 2025 से 1 जनवरी, 2026 को रात 11:00 बजे तक का समय दिया गया है। आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, किसी भी कैंडिडेट को उसकी चुनौती स्वीकार/अस्वीकार किए जाने के बारे में व्यक्तिगत रूप से सूचित नहीं किया जाएगा।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं: