Trusted Source Image

MPPSC Recruitment 2025: एमपीपीएससी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम नोटिफिकेशन जारी, महत्वपूर्ण तिथियां जानें

Abhay Pratap Singh | December 31, 2025 | 12:44 PM IST | 1 min read

एमपी राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान के साथ आवेदन में सुधार का मौका भी दिया जाएगा।

राज्य इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 22 मार्च, 2026 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
राज्य इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 22 मार्च, 2026 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस (SES) एग्जाम 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। योग्य उम्मीदवार एमपी एसईएस परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in या mponline.gov.in पर जाकर 20 जनवरी से 19 फरवरी, 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

पात्रता मानदंड के अनुसार, आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पद के अनुसार सिविल/ विद्युत/ यांत्रिकी/ कृषि इंजीनियरिंग या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी, 2026 तक 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु-सीमा में छूट दी जाएगी।

MP State Engineering Service Exam 2025 Notification: परीक्षा शुल्क

एमपी राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 के लिए राज्य के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये तथा शेष सभी श्रेणी व मध्य प्रदेश के बाहर के निवासी अभ्यर्थियों को 500 रुपये देना होगा। विलंब शुल्क 3000 रुपये के साथ 20 से 27 फरवरी, 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को प्रति त्रुटि 50 रुपये भुगतान के साथ एमपीपीएससी स्टेट इंजीनिरिंग सेवा परीक्षा 2025 आवेदन में सुधार का मौका भी दिया जाएगा। एमपीपीएससी एसईएस एग्जाम 2025 फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन जांचने की सलाह दी गई है। अधिक जानकारी के लिए एमपीपीएससी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also readSSC CHT Final Answer Key 2025: एसएससी सीएचटी परीक्षा की फाइनल आंसर की, स्कोरकार्ड ssc.gov.in पर जारी

MPPSC State Engineering Service Exam 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

नीचे सारणी में राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथियों की जांच कर सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियां
विज्ञापन तिथि30 दिसंबर, 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू20 जनवरी, 2026
आवेदन की अंतिम तिथि19 फरवरी, 2026
बिना विलंब शुल्क आवेदन के लिए त्रुटि सुधार26 जनवरी से 21 फरवरी, 2026
विलंब शुल्क के साथ आवेदन की तिथि20 फरवरी से 27 फरवरी, 2026
विलंब शुल्क आवेदन के लिए त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि27 दिसंबर, 2026
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि12 मार्च, 2026
एमपी राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 202522 मार्च, 2026
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications