Santosh Kumar | December 31, 2025 | 02:09 PM IST | 2 mins read
यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि का इस्तेमाल करके वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज से यूजीसी नेट दिसंबर 2025 सेशन की परीक्षा आयोजित कर रही है। इस बीच, एनटीए ने यूजीसी नेट 2025 परीक्षा की बाकी डेट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की घोषणा की है। उम्मीदवार अब ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से अपने यूजीसी नेट हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने 3, 5, 6 और 7 जनवरी 2026 को होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
यूजीसी नेट एडमिट कार्ड और एक वैलिड फोटो आईडी प्रूफ, जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, या ड्राइविंग लाइसेंस परीक्षा केंद्र पर लाना आवश्यक है। अगर एडमिट कार्ड पर फोटो साफ नहीं है, तो पासपोर्ट साइज की फोटो भी साथ ले जाएं।
एनटीए यूजीसी नेट 2025 परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटे पहले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्र का गेट बंद होने के बाद किसी भी स्थिति में उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
यूजीसी नेट 2025 परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित दिशानिर्देशों का पालन करना होगा-
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं-
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत होने पर या उसमें दी गई जानकारी में कोई गड़बड़ी होने पर, उम्मीदवार एनटीए हेल्पडेस्क से 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।
एसबीआई मेन्स परीक्षा 21 नवंबर को हुई। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 5,180 वैकेंसी भरी जाएंगी। एसबीआई जेए मेंस रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किए जाएंगे, जिसमें क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए होंगे।
Santosh Kumar