Trusted Source Image

UPPSC Exam Calendar 2026: यूपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर जनवरी के पहले सप्ताह में uppsc.up.nic.in पर आने की उम्मीद

Santosh Kumar | December 31, 2025 | 11:40 AM IST | 2 mins read

आयोग द्वारा यूपीपीएससी पीसीएस 2026 परीक्षा के अलावा, आरओ/एआरओ और असिस्टेंट टीचर जैसी दूसरी भर्तियां भी होने की उम्मीद है।

यूपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2026 आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी किया जाएगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
यूपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2026 आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी किया जाएगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) जल्द ही 2026 के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी करने वाला है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कैलेंडर जनवरी 2026 के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है। इसमें पीसीएस, आरओ/एआरओ और बीईओ जैसी बड़ी भर्ती परीक्षाओं की डेट्स शामिल होंगी। लाखों उम्मीदवार कैलेंडर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यूपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2026 आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी किया जाएगा।

नवंबर 2024 में "वन डे वन शिफ्ट एग्जाम" आंदोलन के कारण 2025 के रिक्रूटमेंट कैलेंडर को जारी करने में देरी हुई। आयोग ने 28 जनवरी, 2025 को नया कैलेंडर जारी किया, जिसमें 21 रिक्रूटमेंट परीक्षाओं की तारीखें शामिल थीं।

UPPSC Exam Calendar 2026: यूपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर डेट्स

यूपीपीएससी पीसीएस 2026 परीक्षा के अलावा, आरओ/एआरओ और असिस्टेंट टीचर जैसी दूसरी भर्तियां भी होने की उम्मीद है। यूपीपीएससी कैलेंडर 2024 में 12 जनवरी को और 2023 में 4 जनवरी को जारी किया गया।

आयोगा का लक्ष्य 2026 के आखिर तक सभी बड़ी भर्ती परीक्षाओं के लिए मुख्य परीक्षाएं आयोजित करना है। नवंबर 2024 में छात्रों के विरोध प्रदर्शनों के बाद यूपीपीएससी को संभलने में 6 महीने से ज़्यादा का समय लगा।

Also readUPPSC PCS 2026 Notification: यूपीपीएससी पीसीएस अधिसूचना जल्द, जानें अपेक्षित डेट, कुल वैकेंसी, लेटेस्ट अपडेट

UPPSC Exam Calendar 2026: पीसीएस के 1867 पद भरे जाएंगे

उम्मीद है कि नए साल में भर्तियां निर्धारित कैलेंडर के अनुसार होंगी। आयोग इस साल प्रदेश को पीसीएस 2024 और 2025 में मिले क्रमशः 947 और 920 कुल 1867 पदों पर अंतिम परिणाम देने जा रहा है।

साथ ही पीसीएस 2026 भर्ती भी इसी साल पूरी होने की उम्मीद है। नए साल में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में नई शिक्षक भर्ती पूरी होने की उम्मीद है। विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन मांगे हैं।

वहीं मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 112 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और जनवरी 2026 में इंटरव्यू होने की उम्मीद है।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications