UPPSC PCS 2026 Notification: यूपीपीएससी पीसीएस अधिसूचना जल्द, जानें अपेक्षित डेट, कुल वैकेंसी, लेटेस्ट अपडेट

Santosh Kumar | December 26, 2025 | 12:39 PM IST | 1 min read

आने वाले साल में 3 पीसीएस भर्तियों की प्रक्रिया एक साथ चलेगी। पीसीएस-2024 मुख्य परीक्षा का परिणाम फरवरी में आने की उम्मीद है।

यूपीपीएससी पीसीएस अधिसूचना आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीपीएससी पीसीएस अधिसूचना आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) ने अभी तक कंबाइंड स्टेट/सबऑर्डिनेट सर्विसेज (पीसीएस) परीक्षा 2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। लाखों उम्मीदवार इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, अमर उजाला की रिपोर्ट्स के अनुसार, आयोग जनवरी 2026 में पीसीएस 2026 का विज्ञापन जारी कर सकती है।

आयोग 15 जनवरी तक यूपीपीएससी पीसीएस विज्ञापन जारी करने की तैयारी कर रहा है। फिलहाल, 200 पदों के लिए विज्ञापन देने की योजना है, हालांकि उम्मीद है कि प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे आने तक खाली पदों की संख्या बढ़ जाएगी।

UPPSC PCS 2026 Notification: यूपी पीसीएस 2026 आवेदन जल्द

आने वाले साल में 3 पीसीएस भर्तियों की प्रक्रिया एक साथ चलेगी। पीसीएस-2024 के लिए मुख्य परीक्षा पहले ही हो चुकी है। यूपी पीसीएस आंसर शीट का मूल्यांकन और उसके बाद की जांच प्रक्रिया भी अपने आखिरी चरणों में है।

मुख्य परीक्षा का परिणाम फरवरी में आने की उम्मीद है। इसके अलावा, पीसीएस-2025 की प्री परीक्षा के नतीजे पहले ही घोषित किए जा चुके हैं। मेंस जल्द ही होने की उम्मीद है। अब पीसीएस-2026 के लिए आवेदनों की तैयारी चल रही है।

Also readUPPSC PCS Mains 2025: यूपीपीएससी पीसीएस मेंस के लिए ऑनलाइन विवरण भरें, अधिसूचना जारी, जानें लास्ट डेट

UPPSC PCS Notification 2026: यूपी पीसीएस अधिसूचना अपेक्षित डेट

मिली जानकारी के अनुसार, अगर कोई और रुकावट नहीं आती है, तो विज्ञापन 15 जनवरी तक जारी कर दिया जाएगा। आवेदन भी उसी समय शुरू होगी। पिछली दो भर्ती की तरह ही 200 पदों के लिए विज्ञापन जारी हो सकता है।

इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा से पहले रिक्त होने वाले सभी पदों को इस भर्ती में शामिल कर लिया जाएगा। यूपीपीएससी पीसीएस अधिसूचना 2026 से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications