Santosh Kumar | December 26, 2025 | 12:39 PM IST | 1 min read
आने वाले साल में 3 पीसीएस भर्तियों की प्रक्रिया एक साथ चलेगी। पीसीएस-2024 मुख्य परीक्षा का परिणाम फरवरी में आने की उम्मीद है।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) ने अभी तक कंबाइंड स्टेट/सबऑर्डिनेट सर्विसेज (पीसीएस) परीक्षा 2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। लाखों उम्मीदवार इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, अमर उजाला की रिपोर्ट्स के अनुसार, आयोग जनवरी 2026 में पीसीएस 2026 का विज्ञापन जारी कर सकती है।
आयोग 15 जनवरी तक यूपीपीएससी पीसीएस विज्ञापन जारी करने की तैयारी कर रहा है। फिलहाल, 200 पदों के लिए विज्ञापन देने की योजना है, हालांकि उम्मीद है कि प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे आने तक खाली पदों की संख्या बढ़ जाएगी।
आने वाले साल में 3 पीसीएस भर्तियों की प्रक्रिया एक साथ चलेगी। पीसीएस-2024 के लिए मुख्य परीक्षा पहले ही हो चुकी है। यूपी पीसीएस आंसर शीट का मूल्यांकन और उसके बाद की जांच प्रक्रिया भी अपने आखिरी चरणों में है।
मुख्य परीक्षा का परिणाम फरवरी में आने की उम्मीद है। इसके अलावा, पीसीएस-2025 की प्री परीक्षा के नतीजे पहले ही घोषित किए जा चुके हैं। मेंस जल्द ही होने की उम्मीद है। अब पीसीएस-2026 के लिए आवेदनों की तैयारी चल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, अगर कोई और रुकावट नहीं आती है, तो विज्ञापन 15 जनवरी तक जारी कर दिया जाएगा। आवेदन भी उसी समय शुरू होगी। पिछली दो भर्ती की तरह ही 200 पदों के लिए विज्ञापन जारी हो सकता है।
इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा से पहले रिक्त होने वाले सभी पदों को इस भर्ती में शामिल कर लिया जाएगा। यूपीपीएससी पीसीएस अधिसूचना 2026 से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
बोर्ड के चेयरमैन आलोक राज ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर राजस्थान ग्रुप डी रिजल्ट डेट 2025 के बारे में जानकारी शेयर की है। आरएसएसबी फोर्थ ग्रेड भर्ती 2025 अभियान के तहत, राज्य भर के अलग-अलग विभागों में कुल 53,749 पदों पर भर्ती की जाएगी।
Santosh Kumar