UPPSC PCS Mains 2025: यूपीपीएससी पीसीएस मेंस के लिए ऑनलाइन विवरण भरें, अधिसूचना जारी, जानें लास्ट डेट

Santosh Kumar | December 12, 2025 | 08:23 PM IST | 2 mins read

प्रीलिम्स में सफल कैंडिडेट्स को डिटेल्स ऑनलाइन भरनी होंगी और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। आयोग ने ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in लिंक एक्टिव कर दिया है।

आयोग ने ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in लिंक एक्टिव कर दिया है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
आयोग ने ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in लिंक एक्टिव कर दिया है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) ने कंबाइंड स्टेट/अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेज (पीसीएस) एग्जाम 2025 के मेन्स एग्जाम (मेंस) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह अधिसूचना 12 अक्टूबर को हुए पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम में सफल कैंडिडेट्स के लिए जरूरी है। प्रीलिम्स में सफल कैंडिडेट्स को अब अपनी पर्सनल जानकारी, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन समेत अपनी डिटेल्स ऑनलाइन भरनी होंगी और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। आयोग ने ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in लिंक एक्टिव कर दिया है।

सभी सफल कैंडिडेट कमीशन की वेबसाइट पर जाएं और अपनी जानकारी डालने के लिए अपने ओटीआर नंबर और पासवर्ड/ओटीपी का इस्तेमाल करके लॉग इन करें। लॉग इन करने के बाद, एप्लीकेंट डैशबोर्ड अपने आप खुल जाएगा।

UPPSC Mains Registration 2025: जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे

संबंधित पोस्ट के लिए चेक लेटेस्ट स्टेटस पर क्लिक करें, और फिर शुल्क जमा करने के लिए आगे बढ़ें। कैंडिडेट एसबीआई या किसी भी दूसरे बैंक का इस्तेमाल करके डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या यूपीआई से फीस जमा कर सकते हैं।

सभी कैंडिडेट्स को इंस्ट्रक्शन्स पढ़ने होंगे, हर स्टेप में जानकारी भरनी होगी और सेव करनी होगी। उन्हें अपने क्लेम से जुड़े ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स, जैसे सभी सालों की मार्कशीट, डिग्री और सर्टिफिकेट, तय फॉर्मेट में अपलोड करने होंगे।

UPPSC PCS Mains 2025: 27 दिसंबर तक भरें विवरण

सभी जरूरी डिटेल्स 27 दिसंबर तक डालकर सेव/सबमिट करनी होंगी। अगर सबमिट किए गए फॉर्म में कोई गलती मिलती है, तो कैंडिडेट कमीशन द्वारा दी गई टाइम लिमिट के अंदर सिर्फ़ एक बार उसे ठीक कर सकते हैं।

वेबसाइट पर 'डिटेल्स बदलें' ऑप्शन का इस्तेमाल करेक्शन के लिए किया जा सकता है। जाति सर्टिफिकेट, ईडबल्यूएस सर्टिफिकेट, स्वतंत्रता सेनानी आश्रित सर्टिफिकेट और विकलांगता सर्टिफिकेट के फॉर्मेट भी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

फॉर्म प्रिंट करें और सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ लिफाफे में रखें। लिफाफे पर एड्रेस स्लिप चिपकाएं और इसे 5 जनवरी को शाम 5 बजे तक रजिस्टर्ड मेल से भेज दें, या गेट नंबर 3 पर मौजूद आयोग के पोस्टल सेक्शन काउंटर पर खुद जाकर जमा करें।

Also readUPPSC PCS Prelims Result 2025: यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट uppsc.up.nic.in पर जारी, 11727 कैंडिडेट सफल

UPPSC PCS Mains 2025: निवास प्रमाण पत्र देना अनिवार्य

अंतिम तिथि के बाद जमा होने वाले आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आरक्षण का दावा करने वाले अभ्यर्थियों के जाति प्रमाण पत्र डिजिटल प्रारूप में भी मान्य होंगे, लेकिन इसके साथ निवास प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है।

साथ ही, प्री परीक्षा के आवेदन में अभ्यर्थी ने श्रेणी, उपश्रेणी या अर्हता से संबंधित जो भी दावे किए हैं, उनके समर्थन में सभी स्वप्रमाणित दस्तावेज मुख्य परीक्षा के आवेदन-पत्र के साथ संलग्न करना जरूरी है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications