IIT Madras और IEEE औद्योगिक एवं सूचना प्रणाली पर 21 दिसंबर से आयोजित करेंगे 18वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
‘क्वांटम कंप्यूटर के साथ प्रोग्रामिंग’ और ‘5G/6G वायरलेस नेटवर्क’ कार्यशाला में शामिल होने के लिए www.ee.iitm.ac.in/iciis2024 पर पंजीकरण करना होगा।
Abhay Pratap Singh | December 16, 2024 | 06:24 PM IST
नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT Madras) और आईईईई (IEEE) 21 से 23 दिसंबर तक आईआईटी मद्रास परिसर में औद्योगिक एवं सूचना प्रणाली पर 18वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (ICIIS 2024) आयोजित करेंगे। सम्मेलन में 21 दिसंबर, 2024 को ‘क्वांटम कंप्यूटर के साथ प्रोग्रामिंग’ और ‘5जी/6जी वायरलेस नेटवर्क’ पर एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
यह कार्यशाला हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन के साथ ही ऑन कैंपस - आईआईटी मद्रास) में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2024 तय की गई है। इच्छुक कैंडिडेट निम्नलिखित लिंक https://www.ee.iitm.ac.in/iciis2024/ के माध्यम से आखिरी तिथि तक पंजीकरण कर सकते हैं।
इस कार्यशाला के माध्यम से आयोजकों का लक्ष्य प्रतिभागियों को उद्योग के विषय विशेषज्ञों से बहुमूल्य जानकारी प्रदान करना है, जिससे प्रतिभागियों को आईआईटी मद्रास वर्कशॉप पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट भी मिलेगा। प्रत्येक कार्यशाला में 2,000 रुपये + जीएसटी की सब्सिडी फीस पर प्रदर्शन के साथ अच्छी सैद्धांतिक जानकारी प्रदान की जाएगी।
ICIIS 2024: कार्यशाला में प्रवेश पात्रता मानदंड
- क्वांटम कंप्यूटिंग (Quantum computing) - प्रोग्रामिंग पर बेसिक जानकारी। प्रतिभागियों को अपने लैपटॉप लाने होंगे और Qiskit इंस्टॉल करना होगा।
- वायरलेस नेटवर्क (Wireless Networks) - नेटवर्किंग से परिचित होना जरूरी है। वायरलेस नेटवर्क पर पूर्व ज्ञान की आवश्यकता नहीं है।
- कार्यशाला परिणाम (Workshop outcome) - प्रतिभागियों को सामान्य जागरूकता प्राप्त करने में सक्षम बनाना तथा उन्हें वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों पर कार्य करने के लिए कौशल प्रदान करना है।
इस पहल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर आर सारथी (डीन - प्लानिंग) ने कहा, “हम 5G/6G वायरलेस नेटवर्क और क्वांटम कंप्यूटर के अनुप्रयोग में सहायता के लिए प्रदर्शन के साथ जागरूकता लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “यह कार्यक्रम आवश्यक कौशल, ज्ञान और उपकरणों से लैस करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो प्रतिभागियों को क्वांटम कंप्यूटिंग और वायरलेस नेटवर्क के बारे में विस्तार से जानने में मदद करेगा। साथ ही प्रतिभागियों को इन क्षेत्रों में वास्तविक दुनिया की समस्याओं पर काम करने के लिए सक्षम बनाएगा।”
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CAT 2024: कैट एग्जाम में 80-90 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज, जानें फीस, पात्रता मानदंड
- JEE Main 2025: यूपी के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? फीस, एलिजिबिलिटी और प्लेसमेंट जानें
- NTA Report: एनटीए ने परीक्षा में सुधार संबंधी रिपोर्ट की जारी, विशेषज्ञों की हाई लेवल कमेटी ने की सिफारिशें
- NEET PG 2024: एमबीबीएस के बाद सबसे अधिक मांग वाले टॉप 5 पीजी मेडिकल कोर्स; फीस और एलिजिबिलिटी जानें
- REET 2024: रीट परीक्षा की कैसे करें तैयारी? जानें महत्वपूर्ण टिप्स, एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम, बेस्ट बुक्स
- JEE Main 2025: बीटेक में सबसे अच्छी 5 ब्रांच कौन सी हैं? संस्थान और फीस जानें
- Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में कैसे मिलता है प्रवेश? जानें पात्रता, फीस और चयन प्रक्रिया की जानकारी
- JEE Main 2025: जेईई मेन स्कोर के माध्यम से इंजीनियरिंग में प्रवेश देने वाले भारत के टॉप कॉलेज; शुल्क जानें
- CUET 2025: सीयूईटी परीक्षा दिशानिर्देश संशोधित; सीबीटी मोड में एग्जाम, यूजीसी ने घटाई पेपरों की संख्या
- CLAT 2025: सबसे कम फीस वाले टॉप 10 लॉ कॉलेज; एएमयू, बीएचयू और लखनऊ यूनिवर्सिटी भी शामिल