IIT Madras और IEEE औद्योगिक एवं सूचना प्रणाली पर 21 दिसंबर से आयोजित करेंगे 18वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

Abhay Pratap Singh | December 16, 2024 | 06:24 PM IST | 2 mins read

‘क्वांटम कंप्यूटर के साथ प्रोग्रामिंग’ और ‘5G/6G वायरलेस नेटवर्क’ कार्यशाला में शामिल होने के लिए www.ee.iitm.ac.in/iciis2024 पर पंजीकरण करना होगा।

आईआईटी मद्रास में कार्यशाला का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
आईआईटी मद्रास में कार्यशाला का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT Madras) और आईईईई (IEEE) 21 से 23 दिसंबर तक आईआईटी मद्रास परिसर में औद्योगिक एवं सूचना प्रणाली पर 18वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (ICIIS 2024) आयोजित करेंगे। सम्मेलन में 21 दिसंबर, 2024 को ‘क्वांटम कंप्यूटर के साथ प्रोग्रामिंग’ और ‘5जी/6जी वायरलेस नेटवर्क’ पर एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

यह कार्यशाला हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन के साथ ही ऑन कैंपस - आईआईटी मद्रास) में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2024 तय की गई है। इच्छुक कैंडिडेट निम्नलिखित लिंक https://www.ee.iitm.ac.in/iciis2024/ के माध्यम से आखिरी तिथि तक पंजीकरण कर सकते हैं।

इस कार्यशाला के माध्यम से आयोजकों का लक्ष्य प्रतिभागियों को उद्योग के विषय विशेषज्ञों से बहुमूल्य जानकारी प्रदान करना है, जिससे प्रतिभागियों को आईआईटी मद्रास वर्कशॉप पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट भी मिलेगा। प्रत्येक कार्यशाला में 2,000 रुपये + जीएसटी की सब्सिडी फीस पर प्रदर्शन के साथ अच्छी सैद्धांतिक जानकारी प्रदान की जाएगी।

Also readIIT Madras Pravartak: आईआईटी मद्रास प्रवर्तक ने मानव क्षमता बढ़ाने के लिए ‘मानव-केंद्रित एआई केंद्र’ किया शुरू

ICIIS 2024: कार्यशाला में प्रवेश पात्रता मानदंड

  • क्वांटम कंप्यूटिंग (Quantum computing) - प्रोग्रामिंग पर बेसिक जानकारी। प्रतिभागियों को अपने लैपटॉप लाने होंगे और Qiskit इंस्टॉल करना होगा।
  • वायरलेस नेटवर्क (Wireless Networks) - नेटवर्किंग से परिचित होना जरूरी है। वायरलेस नेटवर्क पर पूर्व ज्ञान की आवश्यकता नहीं है।
  • कार्यशाला परिणाम (Workshop outcome) - प्रतिभागियों को सामान्य जागरूकता प्राप्त करने में सक्षम बनाना तथा उन्हें वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों पर कार्य करने के लिए कौशल प्रदान करना है।

इस पहल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर आर सारथी (डीन - प्लानिंग) ने कहा, “हम 5G/6G वायरलेस नेटवर्क और क्वांटम कंप्यूटर के अनुप्रयोग में सहायता के लिए प्रदर्शन के साथ जागरूकता लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “यह कार्यक्रम आवश्यक कौशल, ज्ञान और उपकरणों से लैस करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो प्रतिभागियों को क्वांटम कंप्यूटिंग और वायरलेस नेटवर्क के बारे में विस्तार से जानने में मदद करेगा। साथ ही प्रतिभागियों को इन क्षेत्रों में वास्तविक दुनिया की समस्याओं पर काम करने के लिए सक्षम बनाएगा।”

[

विशेष समाचार

]
[

सम्बंधित खबर

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications