‘क्वांटम कंप्यूटर के साथ प्रोग्रामिंग’ और ‘5G/6G वायरलेस नेटवर्क’ कार्यशाला में शामिल होने के लिए www.ee.iitm.ac.in/iciis2024 पर पंजीकरण करना होगा।
Abhay Pratap Singh | December 16, 2024 | 06:24 PM IST
नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT Madras) और आईईईई (IEEE) 21 से 23 दिसंबर तक आईआईटी मद्रास परिसर में औद्योगिक एवं सूचना प्रणाली पर 18वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (ICIIS 2024) आयोजित करेंगे। सम्मेलन में 21 दिसंबर, 2024 को ‘क्वांटम कंप्यूटर के साथ प्रोग्रामिंग’ और ‘5जी/6जी वायरलेस नेटवर्क’ पर एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
यह कार्यशाला हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन के साथ ही ऑन कैंपस - आईआईटी मद्रास) में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2024 तय की गई है। इच्छुक कैंडिडेट निम्नलिखित लिंक https://www.ee.iitm.ac.in/iciis2024/ के माध्यम से आखिरी तिथि तक पंजीकरण कर सकते हैं।
इस कार्यशाला के माध्यम से आयोजकों का लक्ष्य प्रतिभागियों को उद्योग के विषय विशेषज्ञों से बहुमूल्य जानकारी प्रदान करना है, जिससे प्रतिभागियों को आईआईटी मद्रास वर्कशॉप पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट भी मिलेगा। प्रत्येक कार्यशाला में 2,000 रुपये + जीएसटी की सब्सिडी फीस पर प्रदर्शन के साथ अच्छी सैद्धांतिक जानकारी प्रदान की जाएगी।
इस पहल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर आर सारथी (डीन - प्लानिंग) ने कहा, “हम 5G/6G वायरलेस नेटवर्क और क्वांटम कंप्यूटर के अनुप्रयोग में सहायता के लिए प्रदर्शन के साथ जागरूकता लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “यह कार्यक्रम आवश्यक कौशल, ज्ञान और उपकरणों से लैस करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो प्रतिभागियों को क्वांटम कंप्यूटिंग और वायरलेस नेटवर्क के बारे में विस्तार से जानने में मदद करेगा। साथ ही प्रतिभागियों को इन क्षेत्रों में वास्तविक दुनिया की समस्याओं पर काम करने के लिए सक्षम बनाएगा।”