IIT JAM 2025: आईआईटी जैम पंजीकरण की 11 अक्टूबर लास्ट डेट, jam2025.iitd.ac.in से करें आवेदन
Saurabh Pandey | October 10, 2024 | 11:11 AM IST | 2 mins read
JAM 2025 परीक्षा आठ क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी। JAM 2025 के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को शहरों की अपनी पहली, दूसरी और तीसरी पसंद दर्ज करनी होगी।
नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी दिल्ली) दिल्ली की तरफ से संयुक्त प्रवेश परीक्षा फॉर मास्टर्स (जेएम) 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया का कल यानी 11 अक्टूबर 2024 आखिरी दिन है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक IIT JAM 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है, वे जैम परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
उम्मीदवारों के पास 18 नवंबर, 2024 तक अपने पसंदीदा परीक्षा शहरों, टेस्ट पेपर, श्रेणी या जेंडर को संशोधित करने का अवसर है। उम्मीदवार केवल एक आवेदन पत्र भर सकते हैं, भले ही वे दो टेस्ट पेपर के लिए उपस्थित होना चाहते हों। उम्मीदवार द्वारा एक से अधिक प्रस्तुत आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएंगे।
IIT JAM 2025: आवेदन शुल्क
आईआईटी जैम 2025 के लिए आवेदन करने वाले एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को छोड़कर सभी उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 1,800 रुपये और दो टेस्ट पेपर के लिए 2,500 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा।
महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 900 रुपये और दो पेपर के लिए 1250 रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आवेदन शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा। परीक्षा शहर, टेस्ट पेपर, श्रेणी और जेंडर बदलने के लिए उम्मीदवारों को 300 रुपये का शुल्क देना होगा।
IIT JAM 2025: एडमिट कार्ड
आईआईटी जैम 2025 के लिए एडमिट कार्ड 6 जनवरी को जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा केंद्र पर जाना होगा।
IIT JAM 2025: परीक्षा तिथि
आईआईटी दिल्ली की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, जैम परीक्षा 2 फरवरी, 2025 को होने वाली है और परिणाम 19 मार्च, 2025 को घोषित किए जाएंगे।
IIT JAM 2025: परीक्षा पैटर्न
आईआईटी JAM 2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी। सभी सात टेस्ट पेपरों के लिए, परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी। कुल 100 अंकों के कुल 60 प्रश्न होंगे। पूरा पेपर तीन सेक्शन ए, बी और सी में बंटा होगा।
- सेक्शन ए में कुल 30 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे, जिसमें प्रत्येक एक अंक के 10 प्रश्न और दो अंक के 20 प्रश्न होंगे।
- सेक्शन बी में कुल 10 मल्टीपल सेलेक्ट प्रश्न (एमएसक्यू) होंगे, जिनमें से प्रत्येक में दो अंक होंगे।
- सेक्शन सी में कुल 20 संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT) प्रश्न होंगे जिनमें प्रत्येक एक अंक के 10 प्रश्न और प्रत्येक दो अंक के 10 प्रश्न होंगे।
अगली खबर
]Nobel Prize In Chemistry 2024: 2 अमेरिकी और 1 ब्रिटिश वैज्ञानिक को केमिस्ट्री में मिला नोबेल पुरस्कार
रसायन विज्ञान में 2024 का नोबेल पुरस्कार डेविड बेकर, डेमिस हसाबिज और जॉन एम जंपर को दिया जाएगा। इन वैज्ञानिकों को प्रोटीन विज्ञान में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।
Santosh Kumar | 2 mins readविशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट