IIT Delhi Manasvi: आईआईटी दिल्ली ने हाई स्कूल छात्राओं के लिए ‘मनस्वी एसटीईएम मेंटरशिप’ प्रोग्राम आयोजित किया

Abhay Pratap Singh | December 9, 2025 | 07:49 PM IST | 2 mins read

‘मनस्वी’ आईआईटी दिल्ली द्वारा हाई स्कूल की लड़कियों के लिए आयोजित एक STEM मेंटरशिप कार्यक्रम है, जो तीन चरणों, ग्रीष्म, शरद और शीत में आयोजित किया गया।

दिल्ली भर के सरकारी और निजी स्कूलों की 100 छात्राओं ने मनस्वी के चौथे संस्करण में भाग लिया।

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT Delhi) ने हाई स्कूल की छात्राओं के लिए ‘मनस्वी: एसटीईएम मेंटरशिप’ प्रोग्राम के चौथे संस्करण का सफलतापूर्वक समापन किया। मई से दिसंबर 2025 तक आयोजित इस बहु-चरणीय कार्यक्रम में करीब 100 हाई स्कूल छात्राओं (Manasvi) ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एंड मैथमेटिक्स) क्षेत्रों के प्रति रुचि बढ़ाना, उन्हें विशेषज्ञों से मार्गदर्शन उपलब्ध कराना और एडवांस वैज्ञानिक अवधारणाओं से परिचित कराना था। कार्यक्रम में प्रोफेसर शिल्पी शर्मा, एसोसिएट डीन, अकादमिक (आउटरीच और नई पहल) द्वारा छात्राओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

अंतिम दिवस समारोह में आईआईटी दिल्ली के डीन (प्लानिंग) प्रो सोमनाथ बैद्य रॉय ने कहा, “प्रतिभा कभी रुकावट नहीं बनता, बल्कि विश्वास रुकावट बनता है। आपके पास STEM में निर्माण, नवाचार और नेतृत्व करने की क्षमता है। आत्मविश्वास और लगन के साथ आप कितनी भी उंचाई तक पहुंच सकती हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है।”

Also read JEE Advanced 2026 Exam Date: आईआईटी रुड़की ने की जेईई एडवांस्ड एग्जाम डेट की घोषणा, 17 मई को होगी परीक्षा

केवी पश्चिम विहार की 9वीं कक्षा की छात्रा लक्ष्मी ने कहा, “इस कार्यक्रम ने भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित को नए दृष्टिकोण से समझाया है। आईआईटी दिल्ली की फैकल्टी ने दिखाया कि उच्च शिक्षा वास्तव में कैसी होती है। इसने मुझे यह विश्वास दिलाया कि मैं STEM में ही हूं।”

केवी सेक्टर-5, द्वारका की क्लास 11 की प्रियांशी ने कहा, “इस प्रोग्राम ने मुझे साइंस और टेक्नोलॉजी का एक ऐसा पहलू देखने में मदद की है, जिसे मैं कभी नहीं देख पाती अगर मुझे यह मौका नहीं मिला होता। सोलर लैंप बनाने और अपने हाथों से काम करने की खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।”

मनस्वी कार्यक्रम के चार सफल संस्करणों के पूरा होने के बाद अब इसके पांचवें संस्करण के लिए आवेदन फरवरी–मार्च 2026 में खोले जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए अकादमिक आउटरीच एवं नई पहल कार्यालय की वेबसाइट academicoutreach.iitd.ac.in पर विजिट कर सकते हैं। आगामी संस्करण में केवल सरकारी स्कूलों को शामिल किया जाएगा।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]