JEE Advanced 2026 Exam Date: आईआईटी रुड़की ने की जेईई एडवांस्ड एग्जाम डेट की घोषणा, 17 मई को होगी परीक्षा

Santosh Kumar | December 5, 2025 | 09:11 PM IST | 1 min read

जेईई एडवांस्ड भारत का सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम है। आईआईटी रुड़की को 2026 में यह एग्जाम कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जेईई एडवांस्ड 2026 डेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अनाउंस की गई हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
जेईई एडवांस्ड 2026 डेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अनाउंस की गई हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) रुड़की ने ऑफिशियली जेईई एडवांस्ड 2026 की एग्जाम डेट अनाउंस कर दी है। जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) एडवांस्ड 2026, 17 मई 2026 को होगा। जेईई एडवांस्ड एग्जाम कंप्यूटर-बेस्ड मोड में होगा और इसमें दो पेपर होंगे। आईआईटी जेईई एडवांस्ड 2026 की डेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अनाउंस की गई हैं।

जेईई एडवांस्ड भारत का सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम है। आईआईटी रुड़की को 2026 में यह एग्जाम कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जेईई एडवांस्ड 2026 एग्जाम फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स पर आधारित होगा।

इसमें लगभग 2.5 लाख जेईई मेन क्वालिफायर हिस्सा लेंगे। चुने हुए कैंडिडेट्स को बीटेक, बीएस, बीआर्क, डुअल डिग्री, और इंटीग्रेटेड एमटेक, एमएससी प्रोग्राम में एडमिशन मिलेगा। रजिस्ट्रेशन अप्रैल 2026 में शुरू होने की उम्मीद है।

Also readदिल्ली सरकार 2000 से अधिक सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स को देगी जेईई, नीट और दूसरी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग

जेईई एडवांस्ड क्वेश्चन पेपर इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में मिलेगा। कैंडिडेट्स के पास एग्जाम के दौरान किसी भी समय अपनी पसंद की भाषा चुनने (और उनके बीच स्विच करने) का ऑप्शन होगा। गलत जवाबों के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी।

जेईई एडवांस्ड एग्जाम दो सेशन में होगा। पिछले ट्रेंड्स के हिसाब से, पेपर 1 सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक होने की संभावना है। जेईई एडवांस्ड 2026 एग्जाम शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications