International Women’s Day 2025: आईआईटी दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्रुप डिस्कशन का आयोजन
Saurabh Pandey | March 8, 2025 | 06:58 PM IST | 2 mins read
International Women’s Day 2025: थीम इस बार महिला दिवस की थीम 'Accelerate Action' रखी गई है, जिसका मतलब होता है 'कार्रवाई में तेजी'। यानी कि महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने और जागरुकता पैदा करने को लेकर अब कार्य की गति तेज करने की जरूरत है।
नई दिल्ली : आईआईटी दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के मौके पर एक ग्रुप डिस्कशन का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक 'बातों बातों में' रखा गया था। इस कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के फैकल्टी, कर्मचारियों और छात्रों ने भाग लिया। समारोह की शुरुआत आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. रंगन बनर्जी के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने इस अवसर पर सभी को बधाई दी।
इस दिन को मनाने के लिए आईआईटी दिल्ली के टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब, आई-हब फाउंडेशन फॉर कोबोटिक्स (आईएचएफसी) ने आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र संघ और अकादमिक आउटरीच कार्यालय के सहयोग से आईआईटीडी विमेन इन एआई एंड रोबोटिक्स पहल के तहत वित्त पोषण के लिए आवेदन आमंत्रित किए, जिसमें प्रौद्योगिकी में महिलाओं को समर्थन और एडवांस्ड के लिए 2 करोड़ रुपये तक की पेशकश की गई।
International Women’s Day 2025: थीम
इस बार महिला दिवस की थीम 'Accelerate Action' रखी गई है, जिसका मतलब होता है 'कार्रवाई में तेजी'। यानी कि महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने और जागरुकता पैदा करने को लेकर अब कार्य की गति तेज करने की जरूरत है।
निदेशक के संबोधन के बाद, प्रोफेसर शिल्पी शर्मा, एसोसिएट डीन अकादमिक (आउटरीच और नई पहल) ने मुख्य वक्ता डॉ. सौम्या स्वामीनाथन, अध्यक्ष, एम.एस. स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन का परिचय कराया। डॉ. स्वामीनाथन, जिन्होंने पहले डब्ल्यूएचओ की पहली मुख्य वैज्ञानिक और आईसीएमआर की महानिदेशक के रूप में कार्य किया था, ने 'होल्डिंग अप हाफ द स्काई' शीर्षक से एक उद्बोधन दिया, जहां उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सशक्तिकरण और आगे के मार्ग पर अंतर्दृष्टि साझा की।
प्रोफेसर नारायणन डी. कुरुर, डीन (अकादमिक) ने वक्ता, उपस्थित लोगों और आयोजन टीम को धन्यवाद प्रस्ताव दिया। आईआईटी दिल्ली के फैकल्टी मेंबर , प्रो. एंजेली मुल्तानी, प्रो. दीप्ति गुप्ता और प्रो. रविंदर कौर ने साझा किया कि उन्होंने अब तक अपनी प्रोफेशनल जर्नी में कैसे काम किया और कैसे वे रूढ़ियों को तोड़ने में कामयाब रहीं। इसके बाद सेल्फ-लीडरशिप पर एक पैनल चर्चा हुई, जिसका संचालन प्रोफेसर शुचि सिन्हा, एसोसिएट डीन (संकाय) ने किया।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा