IIT Kharagpur Placement 2025: आईआईटी खड़गपुर के छात्रों को 1,800 से अधिक जॉब ऑफर मिले, उच्चतम पैकेज 2.14 करोड़

Press Trust of India | June 11, 2025 | 09:38 PM IST | 1 min read

आईआईटी खड़गपुर प्लेसमेंट सीजन 2024-25 में 9 छात्रों को 1 करोड़ रुपए से अधिक के प्रस्ताव मिले।

आईआईटी खड़गपुर प्लेसमेंड 2024-25 में 400 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया है। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स/IIT Kharagpur)
आईआईटी खड़गपुर प्लेसमेंड 2024-25 में 400 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया है। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स/IIT Kharagpur)

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर (IIT Kharagpur) के छात्रों को 2024-25 के प्लेसमेंट सीजन में 1,800 से अधिक जॉब ऑफर मिले हैं जिनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौकरियों के 25 प्रस्ताव भी शामिल हैं। आईआईटी खड़गपुर ने बुधवार (11 जून, 2025) को जारी एक बयान में यह जानकारी दी है।

बयान में बताया गया कि ‘प्लेसमेंट’ सत्र के पहले दो दिन में 800 से अधिक प्रस्ताव मिले, जबकि तीसरे दिन संस्थान 1,000 के आंकड़े तक पहुंच गया जो ‘‘आईआईटी खड़गपुर में पढ़ रहे छात्रों की विभिन्न उद्योगों में मजबूत मांग को दर्शाता है।’’

इस सत्र में 9 छात्रों को एक करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव मिले और सबसे अधिक 2.14 करोड़ रुपये प्रति वर्ष वेतन का प्रस्ताव मिला। संस्थान ने कहा कि ये प्रस्ताव प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय संगठनों से मिले हैं।

Also readIIT Delhi Open House: आईआईटी दिल्ली जेईई एडवांस्ड उत्तीर्ण छात्रों के लिए तीन शहरों में ओपन हाउस आयोजित करेगा

आईआईटी खड़गपुर में करियर विकास केंद्र के अध्यक्ष राजीब मैती ने छात्रों को मिले नौकरियों के इन प्रस्तावों पर खुशी जताते हुए कहा कि अब तक 400 से अधिक कंपनियों ने ‘प्लेसमेंट’ प्रक्रिया में भाग लिया है और सॉफ्टवेयर, ‘एनालिटिक्स’ (डेटा विश्लेषण), वित्त, बैंकिंग, परामर्श एवं मूल इंजीनियरिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों के छात्रों को नौकरियों के प्रस्ताव मिले हैं।

आईआईटी खड़गपुर के निदेशक अमित पात्रा ने कहा, ‘‘2024-25 सत्र में नौकरियों के 1,800 से अधिक प्रस्ताव मिलना इस बात की पुष्टि करता है कि उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार छात्रों की अगली पीढ़ी को आकार देने में हम विश्व में अग्रणी बने हुए हैं।’’

[

सम्बंधित खबर

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications