IIM Ahmedabad Dubai Campus: शिक्षा मंत्री प्रधान 11 सितंबर को आईआईएम अहमदाबाद के दुबई परिसर का करेंगे उद्घाटन

Abhay Pratap Singh | September 9, 2025 | 06:47 PM IST | 2 mins read

भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों के गोलमेज सम्मेलन में भाग लेंगे।

धर्मेंद्र प्रधान यूएई के भारतीय स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब की शुरुआत करेंगे। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स/धर्मेंद्र प्रधान)

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 10 सितंबर से दो दिवसीय संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की यात्रा पर रहेंगे। प्रधान द्वारा 11 सितंबर, 2025 को भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद के दुबई परिसर (IIM Ahmedabad Dubai Campus) का उद्घाटन किया जाएगा। इस अवसर पर यूएई के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ अब्दुल रहमान अल अवार भी उपस्थित रहेंगे।

इस यात्रा का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करना, अकादमिक उत्कृष्टता और नवाचारों को बढ़ावा देना तथा दोनों देशों के छात्रों और युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए साझेदारी के नए रास्तों की तलाश करना है।

धर्मेंद्र प्रधान अपनी इस यात्रा के दौरान शिक्षा, नवाचार और ज्ञान के आदान-प्रदान में साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए यूएई के प्रमुख नेताओं, मंत्रियों, नीति-निर्माताओं, शिक्षाविदों तथा भारत और यूएई के संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। प्रधान 10 सितंबर को अबू धाबी के शिक्षा एवं ज्ञान विभाग (ADEK) की अध्यक्ष सारा मुसल्लम से भी मिलेंगे।

Also read CAT 2025 Registration: कैट रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि नजदीक; जानें आईआईएम अहमदाबाद में एमबीए सीटों की संख्या

भारत के केंद्रीय शिक्षा मंत्री आईआईटी दिल्ली-अबू धाबी परिसर का भी दौरा करेंगे। इस दौरान अटल इनक्यूबेशन सेंटर (प्रथम विदेशी केंद्र) का उद्घाटन करेंगे और पीएचडी एवं बीटेक कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे। बाद में प्रधान अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर जाएंगे और सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय के दुबई परिसर की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

आईआईएम अहमदाबाद दुबई कैंपस के उद्घाटन समारोह के दौरान दोनों देशों के मंत्री दोनों देशों के बीच शिक्षा क्षेत्र में चल रहे सहयोग पर भी विस्तार से चर्चा करेंगे। इसके बाद वे संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों के गोलमेज सम्मेलन में भाग लेंगे।

पीआईबी के अनुसार, धर्मेंद्र प्रधान अपने कार्यक्रमों के तहत शिक्षक दिवस समारोह के दौरान सीबीएसई के स्कूलों के प्रधानाचार्यों से बातचीत करेंगे और संयुक्त अरब अमीरात के भारतीय स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब की शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर धर्मेंद्र प्रधान दुबई में प्रवासी भारतीयों के साथ बातचीत भी करेंगे।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]