UPSC Geo Scientist 2025: यूपीएससी जियो साइंटिस्ट इंटरव्यू शेड्यूल upsc.gov.in पर जारी, ई-समन लेटर जल्द

Abhay Pratap Singh | September 9, 2025 | 05:23 PM IST | 2 mins read

यूपीएससी संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य) परीक्षा, 2025 के परिणाम 24 जुलाई को घोषित किए गए थे।

यूपीएससी जियो साइंटिस्ट पीटी 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीएससी जियो साइंटिस्ट पीटी 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 9 सितंबर को कंबाइंड जियो साइंटिस्ट (मेन्स) एग्जाम 2025 के लिए घोषित परिणाम के आधार पर साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, योग्य उम्मीदवारों के लिए यूपीएससी जियो साइंटिस्ट इंटरव्यू 2025 का आयोजन 23 से 26 सितंबर तक किया जाएगा।

यूपीएससी संयुक्त भू-वैज्ञानिक भर्ती 2025 के तहत आयोजित साक्षात्कार चरण में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की सूची यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। यूपीएससी जियो साइंटिस्ट पर्सनालिटी टेस्ट शेड्यूल में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर, इंटरव्यू डेट व टाइम और सत्र जैसे विवरण की जांच कर सकते हैं।

पीटी शेड्यूल के अनुसार, साक्षात्कार दो पालियों में होगा। पहली पाली के लिए सुबह 9:00 बजे से और दूसरी पाली के लिए दोपहर 1:00 बजे के लिए व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) कराया जाएगा। यूपीएससी जियो साइंटिस्ट मुख्य परीक्षा 21 और 22 जून को आयोजित की गई थी और परिणाम 24 जुलाई को जारी किया गया था।

Also readUPSC Results 2025: यूपीएससी सीएमएस, ईएसई मेन्स का रिजल्ट जारी, upsc.gov.in पर देखें सफल उम्मीदवारों की लिस्ट

अधिसूचना में कहा गया कि, उम्मीदवारों के व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के ई-समन पत्र जल्द ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे, जिन्हें आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in और www.upsconline.gov.in से डाउनलोड किया जा सकेगा। उम्मीदवारों को आवंटित साक्षात्कार की तिथि और समय में परिवर्तन के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।”

नोटिस में कहा गया कि, “इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थी यदि रेल द्वारा यात्रा करते हैं. तो द्वितीय/शयनयान श्रेणी (मेल एक्सप्रेस) का रेल किराया दिया जाएगा। यह सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए लागू होगा।” इस भर्ती अभियान के माध्यम से यूपीएससी द्वारा श्रेणी-1 में 24 पद और श्रेणी-2 में कुल 61 पदों को भरा जाएगा।

UPSC Geo-Scientist Interview Call Letter 2025: कैसे डाउनलोड करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके यूपीएससी जियो साइंटिस्ट इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं:

  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, जियो-साइंटिस्ट मेन्स इंटरव्यू कॉल लेटर लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications