SSC CHSL 2025: एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा का 8 सितंबर से होना था आयोजन, अभी तक नहीं जारी हुआ एडमिट कार्ड

Abhay Pratap Singh | September 9, 2025 | 04:13 PM IST | 2 mins read

SSC CHSL Tier 1 Exam 2025 की तिथियां, 12 से 26 सितंबर तक प्रस्तावित एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा से टकरा रही हैं।

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2025 से संबंधित लेटेस्ट अपडेट ssc.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2025 से संबंधित लेटेस्ट अपडेट ssc.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल 2025 परीक्षा (SSC CHSL 2025 Exam) का आयोजन 8 से 18 सितंबर तक किया जाना था। एसएससी द्वारा अभी तक एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है, जिस वजह से परीक्षा स्थगित होने की उम्मीद जताई जा रही है।

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 2025 की तिथियां, 12 से 26 सितंबर तक निर्धारित एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा से टकरा रही हैं। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2025 से संबंधित नवीनतम अधिसूचना आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है। हालांकि, एसएससी ने इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

एसएससी सीएचएसएल 2025 एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए आमतौर पर सिटी इंटिमेशन स्लिप परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले और एडमिट कार्ड दो से तीन दिन पहले जारी किया जाता है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एसएससी सीएचएसएल 2025 एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज होता है।

Also readSSC CGL Admit Card 2025: एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2025 टियर 1 के लिए जल्द आएगा, जानें परीक्षा तिथि और पैटर्न

सीएचएसएल परीक्षा 2025 के माध्यम से कुल 3,131 पदों को भरा जाएगा। एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एग्जाम कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में 60 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाती है। टियर 1 परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक हासिल करने वाले कैंडिडेट ही एसएससी सीएचएसएल टियर 2 के लिए पात्र होंगे।

कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल परीक्षा केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों और विभागों में एलडीसी और डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित विभिन्न पदों को भरने के कराई जाती है। इस साल, एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2025 के लिए देश भर से करीब 30.39 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

SSC CHSL 2025 Exam Date Postponed: क्या परीक्षा स्थगित होगी?

सीजीएल टियर 1 और सीएचएसएल टियर 1 दोनों परीक्षा तिथियों में टकराव के चलते आयोग द्वारा एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2025 स्थगित की जा सकती है। सीजीएल टियर 1 परीक्षा समाप्त होने के बाद सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा अक्टूबर 2025 में कराए जाने की उम्मीद है। लेटेस्ट अपडेट के लिए एसएससी की वेबसाइट पर विजिट करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications