Abhay Pratap Singh | September 8, 2025 | 02:22 PM IST | 2 mins read
एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण संख्या और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है। आयोग की घोषणा के बाद कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एसएससी सीजीएल टियर 1 एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकेंगे।
एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। सीजीएल टियर 1 एग्जाम 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एसएससी सीजीएल 2025 हाल टिकट एक अनिवार्य दस्तावेज है। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा।
परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, एसएससी सीजीएल 2025 परीक्षा के लिए टियर-1 का आयोजन 12 सितंबर से 26 सितंबर, 2025 तक 15 दिनों की अवधि के लिए किया जाएगा। एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में कराई जाएगी। टियर-1 में सफल कैंडिडेट ही टियर-2 में शामिल होने के पात्र होंगे।
एसएससी सीजीएल परीक्षा पैटर्न 2025 के अनुसार, टियर-1 परीक्षा में कुल 200 अंकों के लिए 100 प्रश्न (प्रत्येक सेक्शन से 25-25 प्रश्न) पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 60 मिनट होगी। पेपर में कुल चार सेक्शन जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन को शामिल किया गया है।
सीजीएल टियर 1 एग्जाम 2025 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे। एसएससी सीजीएल चयन प्रक्रिया में टियर-1, टियर-2, इंटरव्यू, स्किल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन को शामिल किया गया है। एसएससी सीजीएल भर्ती 2025 के माध्यम से कुल 14,582 पदों को भरा जाएगा।
नीचे बताए गए चरणों का पालन करके उम्मीदवार एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं: