IIM CAP 2024: आईआईएम प्रवेश 2024 के लिए कैप आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक बढ़ाई गई
आईआईएम प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए कैप आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 जनवरी थी।
Abhay Pratap Singh | January 30, 2024 | 12:54 PM IST
नई दिल्ली: आईआईएम प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए कैप आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी शाम 5 बजे तक कर दी गई है। इससे पहले उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 जनवरी तय की गई थी।
उम्मीदवारों के लिए कैप आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2024 से शुरू कर दी गई थी। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी CAT आईडी और पासवर्ड दर्ज कर पंजीकरण कर सकते हैं।
आईआईएम काशीपुर द्वारा सामान्य प्रवेश प्रक्रिया (कैप) 2024 का आयोजन किया गया है। आईआईएम कैप 2024 प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है। व्यक्तिगत साक्षात्कार का आयोजन फरवरी 2024 के मध्य में होगा।
सामान्य प्रवेश प्रक्रिया (कैप) 2024 आईआईएम में एमबीए प्रवेश 2024 के लिए अंतिम चयन प्रक्रिया है। आईआईएम द्वारा उम्मीदवारों के लिए अंतिम प्रवेश प्रस्ताव कैप राउंड, कैट स्कोर, शैक्षणिक प्रोफाइल, कार्य अनुभव और उनके अन्य व्यक्तिगत चयन मापदंडों में प्रदर्शन के आधार पर जारी किया जाता है।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cap2024.iimkashipurportal.org पर जाकर, अपनी CAT 2023 आईडी, मेल आईडी और जन्म तिथि की मदद से पंजीकरण करें। उसके बाद मांगे गए विवरण को भरकर आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश 2024 के लिए कैप परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी, उम्मीदवार अपने घर से कैप राउंड में शामिल हो सकेंगे।
कैप 2024 में इस वर्ष 10 आईआईएम भाग ले रहे हैं, जिनमें से आईआईएम उदयपुर, आईआईएम तिरुचिरापल्ली, आईआईएम काशीपुर, आईआईएम नागपुर (सीएपी 2024 में शामिल), आईआईएम रायपुर, आईआईएम रांची, आईआईएम बोधगया, आईआईएम जम्मू, आईआईएम संबलपुर और आईआईएम सिरमौर शामिल हैं।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- JEE Main 2025: एनआईटी हमीरपुर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एलिजिबिलिटी, कैटेगरीवाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी सिलचर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें एलिजिबिलिटी, कैटेगरी वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Main 2025: एमएनआईटी जयपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए; कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी गांधीनगर के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? पात्रता, कटऑफ जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी गुवाहाटी के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता
- JEE Advanced 2025: आईआईटी मंडी के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? एलिजिबिलिटी और कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी सुरथकल के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें एलिजिबिलिटी, ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Main 2025: जेईई मेन 2025 के लिए अच्छी रैंक क्या है? एनालिसिस और टिप्स जानें
- JNVST 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए कितने अंक चाहिए? कट ऑफ मार्क्स जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी त्रिची के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें एलिजिबिलिटी, ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक