Abhay Pratap Singh | January 30, 2024 | 11:41 AM IST | 1 min read
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने एचएसएससी सीईटी मेन प्रोविजनल आंसर की 29 जनवरी को जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
नई दिल्ली: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने सीईटी मेन प्रोविजनल आंसर की 29 जनवरी को जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
प्रोविजनल उत्तर कुंजी में उम्मीदवार 31 जनवरी से 2 फरवरी शाम 5 बजे तक आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियां दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट को निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
एचएसएससी भर्ती अभियान के तहत हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों में ग्रुप सी के 31,529 पदों पर भर्ती किए जाने की उम्मीद है। वहीं, एचएसएससी सीईटी परीक्षा में गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिक अंक नहीं काटा गया।
एचएसएससी सीईटी ग्रुप सी मेन एग्जाम ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। दो शिफ्ट में होने वाली यह परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3:15 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित हुई।
नीचे दिए गए चरणों का पालन कर उम्मीदवार प्रोविजनल उत्तर कुंजी देख सकते हैं:
जो उम्मीदवार ग्रुप 20, 44 और 50 के लिए मेन एग्जाम में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एचएसएससी सीईटी ग्रुप सी उत्तर कुंजी की जांच करने के साथ ही, उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रारंभिग आर्हता परीक्षा 2023 के लिए करीब 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। पीईटी परीक्षा में पास अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश सरकार की ग्रुप ‘सी’ के तहत निकलने वाली भर्तियों में आवेदन कर सकेंगे।
Abhay Pratap Singh