UPSSSC PET Result 2023: पीईटी रिजल्ट upsssc.gov.in पर हुआ जारी, जानें कैसे करें चेक

Abhay Pratap Singh | January 29, 2024 | 10:43 PM IST | 1 min read

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 29 जनवरी को यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

यूपी पीईटी स्कोर कार्ड एक साल के लिए वैध होता है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपी पीईटी स्कोर कार्ड एक साल के लिए वैध होता है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा 29 जनवरी को प्रारंभिक आर्हता परीक्षा (पीईटी) रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा का आयोजन 28 व 29 अक्टूबर 2023 को किया गया था।

पीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। पीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी यूपी सरकार की ग्रुप ‘सी’ के तहत निकलने वाली भर्तियों में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।

पीईटी परीक्षा 2023 के लिए करीब 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 12,58,867 अभ्यर्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुए थे। उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें कि प्रोविजनल आंसर की 6 नवंबर 2023 को जारी की गई थी, जिसके बाद 15 नवंबर तक उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगी गई थी। आयोग ने 29 जनवरी 2024 को सभी पालियों और परीक्षा दिनों के लिए उत्तर कुंजी के अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं। यूपी पीईटी स्कोर कार्ड एक वर्ष के लिए वैध माना जाता है।

UPSSSC PET Result 2023: ऐसे जांचे रिजल्ट

नीचे दिए गए चरणों का पालन कर यूपी पेट रिजल्ट देख सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद पीईटी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन क्रेडेंशियल एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें।
  • स्क्रीन पर यूपी पीईटी 2023 का रिजल्ट दिखाई देगा।
  • पीडीएफ डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications